
वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ी भी धीरे-धीरे अपने घर से नागपुर के लिए रवाना हो रहे हैं। कल ही भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और टेस्ट क्रिकेट में उपकप्तानी का जिम्मा संभालने वाले केएल राहुल मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए,जहां से दोनों कोई नागपुर के लिए रवाना हो रहे थे। उम्मीद है कि दोनों ही खिलाड़ी आज नहीं तो कल से पहले टेस्ट के लिए नेट प्रैक्टिस शुरू कर देंगे। विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए वनडे सीरीज के बाद आराम करने का मौका दिया गया था, जब भारतीय टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में कीवियों के खिलाफ 3 मैचों का टी20 सीरीज खेल रही थी।

वहीं केएल राहुल भी अपनी शादी को लेकर न्यूजीलैंड के खिलाफ वाइट बॉल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में नहीं मौजूद थे। शादी के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो नेशनल टीम के साथ जुड़ने वाले है। काफी दिनों से राहुल का बल्ला नहीं बोला है, ऐसे में उम्मीद होगी कि राहुल का बल्ला अब बोले। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज जीतना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि भारत जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना लेगा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही जून में होने वाले फाइनल में खेलेगा।

इसके अलावा अगर भारतीय टीम जीत पहले दो टेस्ट मैच जीत लेती है तो यह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 हो जाएगी। भारतीय टीम वर्तमान में वनडे और टी20 फॉर्मेट की नंबर-1 टीम है, ऐसे में भारत के पास मौका है कि वो तीनों ही फॉर्मेट में बादशाहत कायम कर ले। वहीं भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले दो टेस्ट मुकाबले के लिए चयनित खिलाड़ी के नाम कुछ इस तरह से हैंः- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।