बीते सोमवार को आईपीएल 13 का 19वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने गेंद पर सलाइवा लगाने ही वाले थे। दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान आरसीबी के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी अपना तीसरा ओवर डाल रहे थे।
उस ओवर में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने कवर ड्राइव शानदार तरीके से खेला। गेंद को कोहली ने शॉर्ट कवर पर खड़े होकर पकड़ लिया। इस तेज गति की गेंद को विराट कोहली ने रोक लिया। कोहली ने लगभग सलाइवा गेंद पर लगा ही दिया था फील्ड करने के बाद।
अगर विराट कोहली ऐसा कर देते तो वह आईसीसी के कोविड-19 के तहत के नियम का उल्लंघन कर देते। मगर अपनी इस गलती का एहसास कप्तान कोहली को हो गया और उन्होंने एकदम से अपने हाथ को ऊपर कर दिया। ऐसे में जो रिएक्शन विराट कोहली ने दिया वह देखने वाला था। विराट कोहली का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
— pant shirt fc (@pant_fc) October 5, 2020
विराट कोहली के गेंद पर सलाइवा वाले वाकया पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। ट्विटर पर दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की सराहना सचिन ने की और ट्वीट में लिखा, क्या अविश्वसनीय शॉट था, लेकिन कोहली का मिलियन डॉलर रिएक्शन, उन्होंने गेंद पर स्लाइवा लगभग लगा ही दिया था। कभी-कभी आपकी सहज प्रवृत्ति हावी हो जाती है।
What an incredible shot by @PrithviShaw there!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 5, 2020
A million dollar reaction by @imVkohli after almost applying saliva on the ball.
Sometimes instincts takeover!😋
RCBvDC #IPL2020
ऐसा ही वाकया राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने गेंद पर सलाइवा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में लगाते दिखाई दिए थे। कोविड-19 के बाद से इसी साल जून में गेंद पर सलाइवा लगाने पर इंटरनशनल क्रिकेट काउंसिल ने प्रतिबंध लगा दिया है।
आईसीसी ने अपने स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर में कहा कि, यदि कोई खिलाड़ी गेंद पर स्लीवा लगाता है तो अंपायर इस स्थिति से निबटेंगे। खिलाड़ी को इस अवसर पर वॉर्निंग देकर छोड़ दिया जाएगा। टीम को एक पारी में दो बार चेतावनी दी जाएगी, इसके बाद टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी। जब भी गेंद पर सलाइवा लगाया जाएगा तो अंपायर गेंद को साफ करने के लिए कहेगा।