BREAKING NEWS

राष्ट्रपति मुर्मू ने सूरीनाम के समकक्ष से मुलाकात की, द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा बनाने पर हुई चर्चा◾आज का राशिफल (06 जून 2023)◾ओडिशा रेल हादसा : आप नेता सौरभ भारद्वाज ने CBI जाँच पर केंद्र सरकार साधा निशाना ◾महाराष्ट्र में शिवसेना और BJP मिलकर लड़ेंगी चुनाव, शिंदे ने शाह से की मुलाकात◾रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ओडिशा ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना के बारे में पीएमओ को देंगे जानकारी◾जेपी नड्डा ने पूर्व सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग से की मुलाकात, बताई मोदी सरकार की उपलब्धियां ◾सरकारी सूत्र से हुआ बड़ा खुलासा, सीएजी रिपोर्ट का चुनिंदा तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है, रेलवे जल्द ही संसद को जवाब देगा◾West Bengal Politics: बायरन बिस्वास की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, विधायक पद खारिज करने के लिए HC में याचिका दायर ◾नामीबिया के उप प्रधानमंत्री नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की - विदेश मंत्री एस जयशंकर◾ओडिशा हादसे में पीड़ितों से मिलेंगी पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ◾Pakistan: ‘इस साल अक्टूबर में होंगे चुनाव’, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने किया ऐलान ◾विश्व पर्यावरण दिवस पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा - 'पर्यावरण और मानव जाति परस्पर जुड़े हुए हैं'◾भारतीय नौसेना का जहाज सतपुड़ा इंडोनेशिया पहुंचा,बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास कोमोडो में लेगा भाग ◾पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया रेलवे की ड्यूटी पर लौटे, आंदोलन को लेकर कही ये बात ◾BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- "साजिश के तहत हिंदू लड़कियों को बरगलाया जा रहा है"◾यह पुल नहीं बल्कि बिहार सरकार की विश्वसनीयता है जो ढह गई - शाहनवाज हुसैन◾नीतीश कुमार का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस के कारण विपक्षी दलों की बैठक टली◾ भागलपुर पुल गिरने पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह बोले- "बिहार में भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण"◾TMC नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी को कोलकाता हवाईअड्डे पर रोका,जून में ईडी कार्यालय में पेश होने का निर्देश◾बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे कई सवाल◾

Virat Kohli ने लगाया IPL का सातवां शतक फिर भी RCB की हार, Chris Gayle के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा

सुपर संडे को खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन के मुकाबले में विराट कोहली का इस आईपीएल का लगातार दूसरा शतक देखने मिला। लेकिन अफोसस आरसीबी की टीम यह मैच नहीं जीत पाई और इसी के साथ उसका एक बार फिर आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। विराट कोहली एक बार फिर से अकेले अपनी टीम को लेकर चलते हुए दिखे। 

रविवार को खेले गए मुकाबले में पहले तो बारिश और ख़राब मौसम के कारण लगा कि यह मुकाबला हो ही नहीं पाएगा लेकिन बारिश रुकी और फिर खेले थोड़ी देरी से शुरू हुआ और आरसीबी पहले बैटिंग करने उतरी और विराट- फाफ ने एक बार फिर तेज़ शुरआत की और पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। फाफ डु  प्लेसिस 28 रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद मैक्सवेल और महिपाल लोमरोर भी चलते बने।

 लेकिन एक तरफ विराट टिके रहे और पहले ब्रेसवेल के साथ 47 रन और फिर अनुज रावत के साथ 64 रन जोड़े कर टीम का स्कोर 197  रन तक पहुंचाया। इस दौरान विराट ने इस सीजन का लगातार दूसरा शतक 60 गेंदों पर लगाया। विराट ने इसे पहले हैदराबाद के खिलाफ चेस करते हुए भी शतक लगाया था। विराट आईपीएल इतिहास में केवल तीसरे बल्लेबाज़ है लगातार मैचों में शतक लगाने वाले। विराट से पहले शिखर धवन 2020 में और जोस बटलर ने 2022 में ये कारनामा किया है। 

वहीँ विराट का यह शतक आईपीएल का सातवां शतक है। यह आईपीएल में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज्यादा हैं। इसे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के  नाम था, जिन्होंने आईपीएल में 6 शतक लगाए हैं। वहीँ ओवरऑल टी20 क्रिकेट में विराट के नाम 8 शतक हो गए हैं जो किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा हैं। इतना ही नहीं इस शतक की मदद से विराट ने इस सीजन 600 रन का आंकड़ा भी पार किया। विराट ने 14 मैचों में 2 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से कुल 639 रन बनाए है। उनका स्ट्राइक रेट भी 140 का रहा है। वहीँ विराट ने आईपीएल में केएल राहुल के बाद सबसे ज्यादा बार 600 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। केएल राहुल ने चार सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं जबकि विराट ने तीन सीजन में। विराट आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं, 237 मैचों में उनके नाम 7,263 रन हैं। 

हालाँकि इस मैच में आरसीबी को सिर्फ जीत दर्ज़ करनी थी और वो प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाती। लेकिन उनकी उम्मीदों पर गुजरता के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने पानी फेर दिया और उन्होंने भी शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ आरसीबी प्लेऑफ से बहार हो गयी और मुंबई इंडियंस जो दिन के मुकाबले में जीत दर्ज़ करने में सफल रही वो गुजरात, चेन्नई और लखनऊ के बाद चौथी टीम बनी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली।