टीम इंडिया और आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है,जिसमें उनके पास में खड़े देवदत्त पडीक्कल,एबी डिविलियर्स और मोहम्मद सिराज साथ खड़े दिख रहे हैं। कोहली ने इस फोटो के कैप्शन में बताया कि आखिर किस लिए उन्हें ये वाली फोटो देखकर स्कूल के दिन याद आए हैं। वैसे आइपीएल के 13वें सीजन में विराट की टीम आरसीबी बहुत शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं टीम ने अभी तक 10 मैच में से 7 मैच जीते हैं। खास बात बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स से हुए एकतरफा मुकाबले में आरसीबी ने उन्हें आठ विकेट से हराया है।
विराट कोहली ने की फोटो शेयर
दरअसल इस मैच में मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में केवल आठ रन देकर तीन विकेट चटकाएं और उन्हें इसके लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। कप्तान कोहली ने विलियर्स,पडीक्कल और सिराज के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा,यह फोटो मुझे स्कूल के दिनों में वापस ले गई। चार लड़के एक ही क्लास से, और एबी ऐसे बच्चों में से जो अपना होमवर्क खत्म करके आया है और तैयार खड़ा है, जबकि बाकी तीनों को पता है कि वे मुश्किल में पड़ने वाले हैं।