BREAKING NEWS

वीरवार के दिन ये 3 काम करने से घटती है पति और बच्चों की उम्र◾जौनपुर के टीडी कॉलेज के एक और शिक्षक पर यौन दुराचार का आरोप, 'किया गया गिरफ्तार' ◾खिलाड़ियों ने की शाह से कड़ी कार्रवाई की मांग, 'नही तो लौटाएंगे पुरस्कार' ◾आज का राशिफल (01 जून 2023)◾ज्ञानवापी में श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा के अधिकार के मामले में मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट से बड़ा झटका◾यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे ब्रजभूषण बोले - अगर एक भी आरोप सिद्ध हुआ तो मुझे फांसी दे दो◾अजीत डोभाल ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड से की मुलाकात ◾राजस्थान चुनाव से पहले CM गहलोत का बड़ा चुनावी दांव - कितना भी बिल क्यों न आए, पहले 100 यूनिट तक बिजली होगी फ्री◾दिल्ली हत्याकांड में नया खुलासा : हत्या से पहले साक्षी की सहेली के ब्वॉयफ्रेंड ने साहिल को उससे दूर रहने की दी थी चेतावनी !◾जमानत देते वक्त निचली अदालतें विदेशियों को डिटेंशन सेंटर में भेजने का निर्देश नहीं दे सकतीं : दिल्ली हाई कोर्ट◾वीरेंद्र सचदेवा बोले- दिल्ली में बहुत जल्द दिखेंगे ‘आई मिस यू अरविंद’ वाले पोस्टर ◾‘भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किसी तरह का कोई समझौता नहीं’, हाईकमान से मिलने के बाद भी नहीं बदले पायलट के सुर◾Maharashtra: अहमदनगर का नाम होगा अब अहिल्यादेवी होल्कर नगर, CM शिंदे ने किया ऐलान◾पहलवानों के समर्थन में सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी, हाथ में दिखा ‘वी वांट जस्टिस’ का पोस्टर◾प्रदर्शनकारी पहलवानों से अनुराग ठाकुर की अपील, कहा- जांच पूरी होने का इंतजार करें◾UP News: बाढ़ प्रबंधन पर CM योगी ने की समीक्षा बैठक, कहा- अलर्ट रहें अधिकारी ◾Gyanvapi Masjid Case: श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा मामले में इलाहाबाद HC से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, याचिका खारिज◾ DU के सिलेबस में जोड़ा गया वीडी सावरकर का चैप्टर, विरोध हुआ शुरु◾पंजाब: CM मान का दावा- चन्नी के भतीजे ने क्रिकेटर से नौकरी के बदले 2 करोड़ रुपये मांगे◾Assam: आधी रात में टी-शर्ट पहनकर निरीक्षण करने निर्माण स्थल पर पहुंचे CM हिमंत बिस्वा सरमा◾

अनबन हुई कोहली और Shikhar Dhawan की पत्नियों में, अनुष्का शर्मा से असहज रहते हैं भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें पहला मैच कल राजकोट में शुरू हुआ है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जो टीम सिलेक्शन हुआ था उसके बाद ही खिलाडिय़ों के चयन को लेकर कई सारे सवाल खड़े हो चुके हैं।

\"\"

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज Shikhar Dhawan एशिया कप में शानदार फॉर्म में चल रहे थे वहीं रोहित शर्मा को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई।

भारतीय टीम में कुछ ठीक नहीं चल रहा है

\"\"

Shikhar Dhawan एशिया कप के मैन ऑफ सीरीज चुने गए। शिखर धवन ने एशिया कप के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टीम में होकर भी करुण नायर को एक भी मैच में खिलाया नहीं गया था।

\"\"

इन सारी घटनाओं को देखते हुए यह सारे कयास लगाए जा रहे थे कि टीम के अंदर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम और ट्विटर दोनों से ही विराट कोहली को अनफॉलो कर दिया था। तो वहीं शिखर धवन को टीम से बाहर करने की वजह भी अब सामने आ गई है।

अनुष्का शर्मा और आयशा मुखर्जी के बीच हो गया है झगड़ा

\"\"

बता दें कि इंग्लैंड दौरे के दोरान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और Shikhar Dhawan की पत्नी आयशा मुखर्जी के बीच में किसी बात को लेकर बहस हो गई थी जिसके बाद से ही दोनों के बीच में अनबन जैसी स्थिति पैदा हो चुकी है। भारतीय टीम के एक खिलाड़ी जो इंग्लैंड दौरे पर शामिल था उसने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है।

टीम की मीटिंग में दखलअंदाजी करती हैं अनुष्का शर्मा

\"\"

भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि टीम के खिलाड़ी अनुष्का के दखलअंदाजी से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। टीम की ज्यादातर मीटिंग में अनुष्का शर्मा होती थी जिसकी वजह से टीम के सारे ही खिलाड़ी असहज महसूस करते हैं।

\"\"

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीसीसीआर्ई के एक अधिकारी ने अनुष्का और आयशा को लेकर यह बताया कि इन दोनों में बहुत गहरी दोस्ती थी।

\"\"

आयशा और अनुष्का ज्यादातर समय एक साथ ही बिताती थीं। इंग्लैंड दौरे के दौरान अनुष्का ने आयशा को उनके परिवार को लेकर ऐसा कुछ कह दिया जो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उसके बाद वह दोनों ही एक दूसरे को इग्नोर करने लगी।

बीसीसीआई ने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया

\"\" हिन्दी अखबार ने इस बात का दावा किया है कि इस बारे में जब विराट को मैसेज किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि उन्होंने इस मैसेज को टीम के ही व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया। \"\" वहीं दूसरी ओर इन सभी खबरों को बीसीसीआई के अधिकारियों ने गलत करार दिया है। बीसीसीआई अधिकारियों ने उन खिलाड़ियों के बारे में भी पूछा जिन्होंने नाराजगी की बात कही है। ताकि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इस मसले को सुलझा लिया जाए।