सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया 13 जुलाई से यहां वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया इस दौरे पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की कोचिंग में पहुंची है। मैच शुरू होने में अब चंद दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस को द्रविड़ के मार्गदर्शन में खेलने वाली इस टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। हाल ही में इस सीरीज का आगाज होने से पहले राहुल द्रविड़ के साथी खिलाड़ी रहे पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने इसे भारत के भविष्य के स्टार खिलाड़ी बनाने का मौका बताया है।
46 वर्षीय इस पूर्व खिलाड़ी ने गुरुवार को एक कार्यक्रम 'गेम प्लान’ में भारतीय क्रिकेट में राहुल द्रविड़ के योगदान के बारे में कहा, मुझे नहीं लगता कि यहां कोई दबाव है। राहुल द्रविड़ के पास खुद को कोच के तौर पर साबित करने का यह एक मौका है।
हम सभी एक खिलाड़ के रूप में या किसी अन्य भूमिका में भारतीय क्रिकेट के प्रति उनके योगदान को जानते हैं। उन्होंने भारत ए क्रिकेट टीम के कोच और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक के रूप में भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुझे लगता है कि श्रीलंका दौरे पर राहुल द्रविड़ के पास भारतीय क्रिकेट के लिए भविष्य के चैंपियन बनाने का मौका है।
पूर्व बल्लेबाज ने कहा, यह जरूरी नहीं है कि इस दौरे पर सभी को खेलने का मौका मिले, लेकिन सिर्फ राहुल के साथ समय बिताना और अपने अनुभव साझा करना, जो उन्होंने पहले ही टीम में इन खिलाड़यिं के साथ किया है, भारतीय क्रिकेटरों के रूप में उनका भविष्य बनाएगा और उनका विकास करेगा।
बता दें, भारतीय क्रिकेट की आधी टीम इस समय श्रीलंका में मौजूद है। जहां नीली जर्सी वाली टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन मुकाबलों की एकदिवसीय और इतने ही मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज का पहला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।