क्रिकेट दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैदान में सिर्फ क्रिकेट नहीं खेलते हैं वह अपने साथ क्रिकेट में एक नयापन भी लाते हैं। इस सूची में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर Ravindra Jadeja का भी आता है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट मेें पहला टेस्ट मैच खेला गया है जिसमें दूसरे दिन एक ऐसा मजेदार सा सीन हुआ जिसे देखकर सब खुश हो गए।
मैदान पर हुआ यह मजेदार वाकया

सीन ऐसा था कि रवि अश्विन का ओवर चल रहा था। 12वें ओवर की आखिरी गेंद थी। क्रीज पर वेस्टइंडीज के शिमरन हेत्मयर खड़े हुए थे। जैसे ही बल्लेबाज ने शॉट खेला तो गेंद सीधा Ravindra Jadeja के हाथ में गई।

लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों में कंफ्यूजन हुई और दोनों एक जगह पर पहुंच गए।वहीं गेंद को हाथ में लिए जडेजा गेंद को डायरेक्ट हिट करने की बजाए स्टंप्स की तरफ जाते रहे।

तो वहीं जब बल्लेबाज क्रीज में पहुंचने ही वाला था और आखिरी ही मौके पर जडेजा ने एक मजाकिया अंदाज में स्टंप्स हिट कर दीं। जडेजा ने उस स्टाइल में की जैसे क्रिकेट नहीं गली में पिट्ठू खेल रहे हों। इस खेल को कई जगह पर संपोलिया के नाम से भी बुलाते हैं।

उस वाकया को देखकर ऐसा लग रहा था कि जडेजा गेंद स्टंप्स पर मारना ही भूल गए हों और दूसरी तरफ से बल्लेबाज को आता देख ही नहीं रहे थे। जैसे ही गेंद स्टंप्स पर लगी वैसे ही पास में खड़े अश्विन और कोहली की सांस में सांस आई।
Ravindra Jadeja ने कहा मुझे यकीन था मैं यह कर दूंगा

उसके बाद जब मैच के बाद Ravindra Jadeja से पूछा गया कि उनके दिमाग में क्या चल रहा था और वो गेंद को क्यों नहीं मार रहे थे तब जडेजा ने कहा, ''मेरा ध्यान बैट्समैन की तरफ था ही नहीं। मैं सीधे स्टंप्स की ओर भाग रहा था और मुझे कॉन्फिडेंस था कि मैं स्टंप्स को हिट कर दूंगा।''

जडेजा से जब पूछा कि अगर एक पर्सेंट भी गेंद नहीं लगती तो? जडेजा ने हंसते हुए जवाब दिया कि ''पता नहीं, मगर टीम वाले मार डालते। मगर मुझे पता था गेंद मार दूंगा क्योंकि ये उस गेम की तरह था जो हम बचपन में खेलते थे। ”

Ravindra Jadeja का यह वाकया मैदाम में टीम को हंसने और चौंकाने का मौका दे गया। वैसे जडेजा के अंदर कॉन्फिंडेंस अपना पहला टेस्ट शतक जडऩे का भी था। जडेजा ने इस टेस्ट में नाबाद 100 रनों की शानदार पारी खेली।