BREAKING NEWS

आज का राशिफल (31 मार्च 2023)◾रामनवमी शोभायात्रा पर बंगाल के 2 शहर, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हिंसा, छत से हुई पत्थरबाजी आगजनी में कई घायल ◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾CM योगी ने कहा- 'धर्म कर्तव्य का बोध कराता, नैतिक मूल्यों से भी जोड़ता'◾प्रतिनिधि जी20 शेरपा बैठक और केरल में होने वाली अन्य कार्यक्रमों को लेकर दिखे उत्सुक◾रियल एस्टेट क्षेत्र की बढ़ी मुश्किलें, रेपो दर में वृद्धि जारी◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा - 'राहुल के खिलाफ द्रुत गति से हो रही प्रतिशोध की कार्रवाई'◾विश्व बैंक ने किया खुलासा- सुधारों को तेजी से लागू करने का लाभ भारत को आर्थिक वृद्धि के रूप में मिलेगा◾केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को 'कचरे के डिब्बे' में डाला : AAP ◾मनीष तिवारी का लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह, वन संरक्षण विधेयक पर संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं का पालन हो◾सचिन पायलट बोले- 'राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार'◾अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए 348 लोग रिहा : पंजाब सरकार◾दिल्ली में 12 ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ स्थापित किए जाएंगे, व्यावहारिक पहलुओं पर दिया जाएगा ध्यान : आतिशी◾रामनवमी पर जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में लोगों के मार्च के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ाई सुरक्षा ◾रामनवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, वडोदरा में जुलूस पर पथराव के बाद तनाव◾12 अप्रैल को पटना की अदालत राहुल गांधी को मानहानि के आरोप का जवाब देने के लिए किया तलब◾गाजियाबाद में मीट की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध संचालन पर केंद्र और यूपी सरकार जवाब दें : इलाहाबाद HC ◾केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾

खेलते खेलते क्यों राजनीति खेल गई सायना!

सायना नेहवाल खेलते खेलते राजनीति में कूद पड़ी है। 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली सायना को आठ साल बाद 2020 के टोक्यो ओलंपिक में भी पदक की दावेदार के  रूप में देखा जाता रहा है।  लेकिन खेल की समझ और ओलंपिक के मायने समझने वाले इसलिए हैरान हैं क्योंकि सायना पिछले कुछ समय से टाप फार्म में नहीं चल रही है।  

इसके मायने यह नहीं कि उसमें अब पदक जीतने की क़ाबलियत नहीं रही। दरअसल, उसकी स्थिति अब ऐसी है कि खिताब जीतना तो दूर ओलंपिक क्वालीफायर के बारे में भी शायद ही कोई सोच सकता है।  जो खिलाड़ी लगातार नौ बड़े आयोजनों में पहले राउंड में हार कर बाहर हो जाए और जिसकी वर्तमान विश्व  रैंकिंग 22 वें स्थान की हो तो उसे ओलंपिक खेलने का हक भी शायद ही मिल पाए।  

नियमों के हिसाब से 16-16 पुरुष और महिला खिलाड़ी ओलंपिक में खेलेंगे| अर्थात सायना को आगामी कुछ आयोजनों में चमत्कारी प्रदर्शन करना होगा और कई बड़े नाम वाली लड़कियों को परास्त करना है।  यह ना भूलें कि विश्व चैम्पियन और रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु भी काफ़ी पिछड़ गई हैं| फिरभी छठे रैंकिंग की सिंधु को शायद ही कोई रोक पाए।

जहां तक सायना की बात है तो दलगत राजनीति में उतरने का उसका फैसला बताता है कि शायद वह यह मान बैठी कि उसके लिए अब मौके ज्यादा नहीं हैं और सही समय पर राजनीति का दामन थामना ही बेहतर रहेगा। डबल्स खिलाड़ी रही ज्वाला गुट्टा ने तो उसके फैसले पर  तंज कसा है और यहां तक कह डाला 'बेवजह खेलना शुरू किया और बेवजह राजनीति ज्वाइन कर ली'। लेकिन सायना के पिता कहते हैं कि उनकी बेटी टोक्यो ओलंपिक में खेलेगी और पदक भी जीतेगी।

 खैर कुछ एक महीनों में पता चल जाएगा कि सायना कब तक जारी रख पाएगी। लगातार हार का सिलसिला थम नहीं पा रहा। बेशक, वह अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्रहै। लेकिन उसकी ओलंपिक तैयारियों पर देश ने करोड़ों खर्च किये हैं। पहले शादी और फिर राजनीति में प्रवेश ने निश्चित तौर पर उसके ओलंपिक क्वालीफायर को  चुनौतीपूर्ण बना दिया है। उपर से खराब फार्म से भी जूझना पड़ रहा है। उसके प्रशंसक अब भी उम्मीद कर रहे हैं।

 लेकिन भारतीय बैडमिंटन से जुड़े दिग्गज कह रहे हैं कि सायना को शायद पता चल गया है कि आगे की राह  मुश्किल है और अब राजनीति में खेल से बेहतर मौके हैं। वरना एन ओलंपिक से पहले ऐसा कदम नहीं उठाती।