WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, 4 धाकड़ खिलाड़ियों की एंट्री

West Indies vs England T20 : इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान हो चुका है। टी20 टीम में एक साथ चार धाकड़ खिलाड़ियों की एंट्री हुई है।
WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, 4 धाकड़ खिलाड़ियों की एंट्री
Published on

West Indies vs England T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा करने के बाद वेस्टइंडीज ने टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में चार धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हुई है। वैसे, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान पहले दो मैचों के लिए किया है। बता दें, कप्तान रोमन पॉवेल के नेतृत्व में टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर होंगे।

आंद्रे रसेल, शिमरन, निकोलस और अकील की वापसी

सीरीज का आगाज 9 नवंबर से हो रहा है। सीरीज के पहले दो मैचों के लिए वेस्टइंडीज टीम में जिन चार धाकड़ खिलाड़ियों की हुई, उनमें आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायर और अकील हुसैन शामिल हैं। बता दें, इससे पहले वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के साथ टी-20 सीरीज खेली थी। उसमें ये चार खिलाड़ी नहीं खेल सके थे। इन चार विस्फोटक खिलाड़ियों की एंट्री से वेस्टइंडीज टीम और ज्यादा मजबूत होगी। तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर पहले दो टी-20 मैचों पर बैन लगा है। उनकी जगह मैथ्यू फोर्डे खेलेंगे।

टी20 में वेस्टइंडीज का पलड़ा रहा है भारी

दोनों टीमों के बीच अब तक 30 टी-20 मैच खेले गए हैं। इसमें वेस्टइंडीज का पलड़ा मजबूत रहा है। टीम को 17 मैचों में जीत हासिल हुई है। इंग्लैंड टीम 13 मैच जीती है। वेस्टइंडीज ने अपने घर पर 10 मैच जीते हैं। इंग्लैंड टीम को अपने घर पर 3 मुकाबलों में ही जीत नसीब हुई है।

वेस्टइंडीज टीम का स्क्वाड

कप्तान रोमन पॉवेल, शाई होप, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायर, आंद्रे रसेल, एविन लुईस, मैथ्यू फोर्डे, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, टेरेंस हिंड्स, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ब्रेंडन किंग, गुडाकेश मोती।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com