लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

World Cup 2019 IND vs BAN : रोहित का शतक, बांग्लादेश को 28 रन से हराकर भारत सेमीफाइनल में

भारत ने मंगलवार को एजबेनस्ट क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में बांग्लादेश को 28 रनों से मात दे आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

बर्मिंघम : सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के मौजूदा टूर्नामेंट के रिकार्ड चौथे शतक और लोकेश राहुल के साथ उनकी बड़ी शतकीय साझेदारी के बाद जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने विश्व कप के रोमांचक लीग मैच में मंगलवार को यहां बांग्लादेश को 28 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। 
रोहित ने 92 गेंद में पांच छक्कों और सात चौकों की मदद से 104 रन की पारी खेलने के अलावा साथी सलामी बल्लेबाज राहुल (77) के साथ पहले विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने नौ विकेट पर 314 रन बनाए। ऋषभ पंत ने भी 48 रन की पारी खेली। 
1562089832 bg
रोहित का मौजूदा विश्व कप में यह चौथा शतक है और उन्होंने एक विश्व कप में सर्वाधिक चार शतक के श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा के रिकार्ड की बराबरी भी की। रोहित साथ ही मौजूदा टूर्नामेंट में 544 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए। 
बांग्लादेश को डेथ ओवरों में मुस्ताफिजुर रहमान (59 रन पर पांच विकेट) और शाकिब अल हसन (41 रन पर एक विकेट) ने मजबूत वापसी दिलाई जिससे भारतीय टीम अंतिम 10 ओवर में 63 रन ही बना सकी। 
1562089848 bg1
इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम बुमराह (55 रन पर चार विकेट) और पंड्या (60 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 48 ओवर में 286 रन पर ढेर हो गई। युजवेंद्र चहल (50 रन पर एक विकेट) ने भी उम्दा गेंदबाजी की। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। 
मोहम्मद सैफुद्दीन (38 गेंद में नाबाद 51) और शब्बीर रहमान (36) ने सातवें विकेट के लिए 66 रन जोड़कर बांग्लादेश की उम्मीद बंधाई थी लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद भारत जीत दर्ज करने में सफल रहा। 
1562089858 bg2
इस जीत से भारत के आठ मैचों में छह जीत से 13 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर बरकरार है। बांग्लादेश इस हार के बाद आठ मैचों में सात अंक के साथ सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया। 
लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश की शुरुआत धीमी रही। तमीम इकबाल (22) ने बुमराह पर दो चौके जड़कर शुरुआत की और फिर भुवनेश्वर कुमार पर भी चौका जड़ा। वह हालांकि मोहम्मद शमी की गेंद को विकेटों पर खेलकर पवेलियन लौट गए। 
1562089868 bg3
बांग्लादेश के रनों का अर्धशतक 12वें ओवर में पूरा हुआ। सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार (33) ने धीमी शुरुआत के बाद शमी पर दो चौके जड़े लेकिन पंड्या ने आते ही उन्हें एक्ट्रा कवर पर कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच करा दिया। 
मुशफिकुर रहीम 23 गेंद में 24 रन की पारी के दौरान लय में दिखे लेकिन युजवेंद्र चहल की गेंद पर शमी को आसान कैच दे बैठे। शाकिब ने एक छोर संभाले रखा और पंड्या पर चौका और दो रन के साथ 58 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। 
1562089879 bg4
लिटन दास (22) ने पंड्या पर छक्का जड़ा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की शार्ट गेंद पर दिनेश कार्तिक को कैच बैठे। मोसादेक हुसैन (03) भी बुमराह की गेंद को विकेटों पर खेल गए। 
1562090266 bg11
पंड्या ने धीमी गेंद पर शाकिब को कार्तिक के हाथों कैच कराके बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 179 रन किया। 
शब्बीर ने शमी पर लगातार दो चौकों और एक रन के साथ 38वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। इसी ओवर में सैफुद्दीन ने भी दो चौके मारे। बांग्लादेश को अंतिम 10 ओवर में जीत के लिए 90 रन की दरकार थी। सैफुद्दीन ने शमी पर दो और चौके मारे। 
1562089893 bg5
बुमराह ने हालांकि नए स्पैल के लिए वापसी करते हुए पहली ही गेंद पर शब्बीर को बोल्ड कर दिया। शब्बीर ने 36 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे। भुवनेश्वर ने अगले ओवर में मुर्तजा (08) को धोनी के हाथों कैच कराया। 
1562090293 bg12
सैफुद्दीन ने भुवनेश्वर और शमी पर चौकों के साथ रन गति बरकरार रखी। बांग्लोदश को अंतिम तीन ओवर में 36 रन की जरूरत थी। 
सैफुद्दीन ने बुमराह पर चौके के साथ सिर्फ 37 गेंद में करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया लेकिन इस तेज गेंदबाज ने अंतिम दो गेंद पर रूबेल हुसैन (09) और मुस्ताफिजुर (00) को बोल्ड करके भारत को जीत दिला दी। 
1562089906 bg6
इससे पहले कोहली ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद रोहित और लोकेश की जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। 
रोहित ने बांग्लादेश के कप्तान मशरेफ मुर्तजा के पहले ही ओवर में छक्के से खाता खोला लेकिन नौ रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब मुस्ताफिजुर की गेंद पर तमीम ने डीप स्क्वायर लेग पर उनका आसान कैच टपका दिया। 
1562089924 bg7
रोहित ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए मोहम्मद सैफुद्दीन पर छक्का जड़ा जबकि राहुल ने भी इस तेज गेंदबाज पर लगातार दो चौके मारे। दोनों ने 10 ओवर में टीम का स्कोर 69 रन तक पहुंचाया। रोहित ने शाकिब पर छक्का और फिर एक रन के साथ 45 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। 
भारत के रनों का शतक 18वें ओवर में पूरा हुआ जबकि रूबेल हुसैन के अगले ओवर में राहुल ने चौका और फिर दो रन के साथ 57 गेंद में अर्धशतक जड़ा। 
1562089976 bg9
रोहित ने मोसादेक हुसैन पर पारी के अपने चौथे छक्के के साथ एकदिवसीय क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक छक्के के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (228) को पीछे छोड़ा। 
रोहित ने शाकिब की गेंद पर एक रन के साथ 90 गेंद में मौजूदा विश्व कप का लगातार दूसरा और करियर का 26वां शतक पूरा किया। रोहित हालांकि सौम्य सरकार के अगले ओवर में गेंद को हवा में लहराकर लिटन दास को कैच दे बैठे। 
1562089952 bg8
राहुल भी इसके बाद अधिक देर नहीं टिक सके। रूबेल हुसैन की गेंद पर विकेटकीपर मुशफिकुर ने उनका कैच लपका। राहुल ने 92 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का मारा।
 
पंत ने आते ही मोसादेक पर छक्का जड़कर 34वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। कोहली हालांकि अधिक देर नहीं टिक सके और 27 गेंद में 26 रन बनाने के बाद मुस्ताफिजुर की गेंद पर बड़ा शाट खेलने की कोशिश में मिडविकेट बाउंड्री पर रूबेल को कैच दे बैठे। पंड्या भी एक गेंद बाद खाता खोले बिना मुस्ताफिजुर की गेंद पर स्लिप में सरकार को कैच दे बैठे। 
1562090022 bg10
पंत ने सैफुद्दीन पर लगातार तीन चौके मारे लेकिन शाकिब की गेंद पर मोसादेक को कैच देकर अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 41 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का मारा। 
मुस्ताफिजुर ने दिनेश कार्तिक (08) को पवेलियन भेजकर भारत को छठा झटका दिया जबकि पारी के अंतिम ओवर में धोनी (35) और शमी (01) को भी आउट करके चौथी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 7 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।