लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

World Cup 2019 IND vs SL : ‘रिकार्डतोड़’ रोहित और राहुल ने भारत को दिलाई शानदार जीत

लीड्स : भारत ने शनिवार को हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम लीग मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया।

लीड्स :  एक विश्व कप में सर्वाधिक पांच शतक लगाने वाले रोहित शर्मा और केएल राहुल के सैकड़ों की मदद से भारत ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में शनिवार को श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया । 
सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज के शतक की मदद से सात विकेट पर 264 रन बनाये थे । जवाब में भारत ने 43 . 3 ओवर में तीन विकेट खोकर 265 रन बनाये । 
1562433844 1
भारत फिलहाल नौ मैचों में 15 अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर है लेकिन अगर आस्ट्रेलिया दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को हरा देता है तो भारत दूसरे स्थान पर आ जायेगा । भारत को शीर्ष पर रहने पर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से और दूसरे स्थान पर रहने पर इंग्लैंड से खेलना होगा । 
रोहित ने 94 गेंद में 103 रन बनाये जो इस विश्व कप में उनका पांचवां शतक है । उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 2015 विश्व कप में चार शतक बनाये थे ।

1562433853 2

 
रोहित ने विश्व कप में सर्वाधिक शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड की भी बराबरी की । दोनों के नाम छह शतक हो गए हैं । रोहित ने 2015 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया था । तेंदुलकर ने 1996, 1999,2003 और 2011 विश्व कप में शतक बनाये । तेंदुलकर के छह शतक 44 पारियों में बने जबकि रोहित ने सिर्फ 16 पारियों में यह कारनामा किया । 
राहुल ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए विश्व कप में अपना पहला शतक जड़ा । दोनों ने पहले विकेट के लिये 30 ओवर में 189 रन जोड़े । रोहित ने 94 गेंदों में 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 103 रन बनाये । वह कासुन रजीता की गेंद पर मैथ्यूज को कैच देकर लौटे । 
1562433863 3
वहीं राहुल 41वें ओवर में लसिथ मलिंगा का शिकार हुए जिनका कैच विकेट के पीछे कुसल परेरा ने लपका । उन्होंने 118 गेंदों में 111 रन बनाये जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल है । 
कप्तान विराट कोहली 34 और हार्दिक पंड्या सात रन बनाकर नाबाद रहे । ऋषभ पंत चार रन बनाकर इसुरू उडाना की गेंद पर पगबाधा आउट हुए । 
1562433874 4
इससे पहले श्रीलंका के लिये मैथ्यूज ने 128 गेंद में 113 रन बनाये । भारत के लिये जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिये जिन्हें खेलना श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिये काफी कठिन था । वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 73 रन देकर एक विकेट चटकाया । 
अब तक वनडे क्रिकेट में भारत के ही खिलाफ तीनों शतक बनाने वाले मैथ्यूज ने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाये । इससे पहले उन्होंने मोहाली और रांची में शतक बनाया था । 
1562433882 5
मैथ्यूज उस समय क्रीज पर आये जब श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 53 रन था । चौथा विकेट 55 के स्कोर पर गिर गया जब लाहिरू तिरिमन्ने क्रीज पर आये । दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 124 रन की साझेदारी की । तिरिमन्ने ने 68 गेंद में 53 रन जोड़े । 
मैथ्यूज ने छठे विकेट के लिये धनंजय डिसिल्वा के साथ 74 रन की साझेदारी की जिसकी मदद से श्रीलंका ने 250 रन का आंकड़ा छुआ । डिसिल्वा ने 36 गेंद में 29 रन बनाये । 
1562433890 6
इस विश्व कप में पहली बार खेल रहे रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 40 रन देकर एक विकेट लिया । वहीं एक मैच के बाद लौटे कुलदीप यादव ने 58 रन देकर एक विकेट चटकाया । वह श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाये हालांकि आखिर में उन्हें तिरिमन्ने का विकेट मिला । 
भारतीय टीम ने आज मोहम्मद शमी को आराम दिया जबकि भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी का आगाज किया । 
1562433906 7
बुमराह ने दिमुथ करूणारत्ने (10) को पहला शिकार बनाया जिनका कैच विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी ने लपका । धोनी ने तीन कैच लपके और एक स्टम्पिंग की । 
1562433927 8
कुसल परेरा 18 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर धोनी को कैच दे बैठे । पंड्या ने अविष्का फर्नांडो (20) को पवेलियन भेजा ।
रोहित ने एक विश्व कप में सर्वाधिक शतक का रिकार्ड बनाया 
भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा शनिवार को एक ही विश्व कप में पांच शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 103 रन बनाकर उनके पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का रिकार्ड तोड़ा । 
रोहित ने 94 गेंद में 103 रन बनाये जो इस विश्व कप में उनका पांचवां शतक है । संगकारा ने 2015 विश्व कप में चार शतक बनाये थे । 
1562434205 bss
रोहित ने विश्व कप में सर्वाधिक शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड की भी बराबरी की । दोनों के नाम छह शतक हो गए हैं । 
रोहित ने 2015 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया था । तेंदुलकर ने 1996, 1999,2003 और 2011 विश्व कप में शतक बनाये । तेंदुलकर के छह शतक 44 पारियों में बने जबकि रोहित ने सिर्फ 16 पारियों में यह कारनामा किया । 
रोहित एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के तेंदुलकर के रिकार्ड के भी करीब है । उन्होंने नौ मैचों में 647 रन बना लिये हैं जबकि तेंदुलकर ने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाये थे ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − seventeen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।