लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

World Cup 2019 PAK vs AFG : इमाद ने दिलायी पाक को रोमांचक जीत और रखी उम्मीद कायम

इमाद वसीम की विषम परिस्थितियों में खेली गयी नाबाद 49 रन की पारी से पाकिस्तान ने उतार चढ़ाव वाले रोमांचक मैच में शनिवार को यहां अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराकर विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखी।

लीड्स : इमाद वसीम की विषम परिस्थितियों में खेली गयी नाबाद 49 रन की पारी से पाकिस्तान ने उतार चढ़ाव वाले रोमांचक मैच में शनिवार को यहां अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराकर विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखी। 
1561829644 pak1
पाकिस्तान ने 228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चोटी के छह बल्लेबाज 156 रन पर गंवा दिये थे। इमाद ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली तथा 54 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके लगाये। उन्होंने इस बीच शादाब खान (11) के साथ 50 रन और वहाब रियाज (नाबाद 15) के साथ 24 रन की अटूट साझेदारी की जिससे पाकिस्तान वापसी करके सात विकेट पर 230 रन बनाने में सफल रहा। 
1561829684 pak
अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 227 रन ही बना पाया। उसके सात बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन सबसे बड़ा स्कोर अशगर अफगान (42) और नजीबुल्लाह जादरान (42) का रहा। तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 47 रन देकर चार विकेट लिये। वहाब रियाज (29 रन देकर दो) और इमाद वसीम (48 रन देकर दो) ने दो-दो विकेट लिये। 
1561829725 pak2
पाकिस्तान की यह आठ मैचों में चौथी जीत है और उसके अब नौ अंक हो गये हैं। उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये बांग्लादेश (पांच जुलाई) के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। अफगानिस्तान की यह लगातार आठवीं हार है। 
1561829743 pak3
पाकिस्तान को जब पांच ओवर में 46 रन चाहिए थे तब अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नाइब का गेंद थामना गलत फैसला साबित हुआ। उन्होंने इस ओवर में 18 रन लुटाये जिससे पाकिस्तान पर से दबाव कम हुआ। नाइब आखिरी ओवर में छह रन के बचाव करने के लिये भी उतरे लेकिन उन्होंने रन आउट का मौका गंवाया। इमाद ने उनकी चौथी गेंद पर चौका लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलायी। 
1561829757 pak4
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने पारी की दूसरी गेंद पर ही फखर जमां (शून्य) का विकेट और रिव्यू गंवा दिया था। मुजीब उर रहमान (34 रन देकर दो) ने फखर को पगबाधा आउट किया जिसके लिये उन्होंने डीआरएस का सहारा लिया था। 
1561829769 pak5
इमाम उल हक (51 गेंदों पर 36) और बाबर आजम (51 गेंदों पर 45) ने कुशलता से पारी को संवारा और दूसरे विकेट के लिये 72 रन जोड़े। मोहम्मद नबी (23 रन देकर दो) ने इमाम को स्टंप आउट करके यह साझेदारी तोड़ी जो लंबा शाट खेलने के लिये आगे बढ़े लेकिन पूरी तरह से गच्चा खा गये। नबी ने इसके बाद आजम को बोल्ड करके पाकिस्तान को संकट में डाल दिया।

1561829780 pak6

 
अफगानिस्तान ने भी सातवें ओवर में अपना रिव्यू गंवा दिया था और इसका नुकसान उसे 28वें ओवर में हुआ जब नाइब की गेंद हारिस सोहेल के बल्ले को चूमकर विकेटकीपर के पास पहुंची थी लेकिन अंपायर ने अपील नकार दी थी। मुजीब ने हालांकि दूसरे छोर पर मोहम्मद हफीज (19) को कैरम बॉल पर बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच देने के लिये मजबूर करके अफगानिस्तान को कुछ राहत पहुंचायी। 
1561829792 pak7
सरफराज अहमद आते ही पवेलियन लौट जाते लेकिन समीउल्लाह शिनवारी अपनी ही गेंद पर उनका कैच नहीं ले पाये। पाकिस्तानी कप्तान हालांकि 18 रन ही बना पाये और दूसरे रन के लालच में अपना विकेट गंवा बैठे। शिनवारी ने इसके बाद शादाब का मुश्किल कैच छोड़ा। 
ऐसे मौके पर गुलबदीन के ओवर में मैच का पासा पाकिस्तान के पक्ष में मुड़ गया। शादाब रन आउट हो गये। जब आखिरी दो ओवर में 16 रन चाहिए थे तब वहाब रियाज ने राशिद खान पर छक्का लगाया। 
1561829807 pak8
इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में 28 रन देकर तीन विकेट लेने वाले 19 वर्षीय तेज गेंदबाज शाहीन ने पांचवें ओवर में लगातार गेंदों पर कप्तान नाइब (15) और हशमुतुल्लाह शाहिदी (शून्य) को आउट करके स्कोर दो विकेट पर 57 रन कर दिया। 
दूसरे सलामी बल्लेबाज रहमत शाह (43 गेंदों पर 35 रन) फिर से क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बावजूद लंबी पारी नहीं खेल पाये। बायें हाथ के स्पिनर इमाद वसीम की गेंद पर उन्होंने मिडविकेट पर आसान कैच दिया जिससे स्कोर तीन विकेट पर 57 रन हो गया। 
1561830015 pak9
अशगर अफगान और इकराम अलीखिल (24) ने चौथे विकेट के लिये 64 रन जोड़े लेकिन इन दोनों के लगातार ओवरों में चार रन के अंदर पवेलियन लौटने से अफगानिस्तान फिर से संकट में पड़ गया। शादाब खान ने गेंद को फ्लाइट देकर अशगर को अपने जाल में फंसाकर बोल्ड किया जबकि इकराम ने लंब शाट खेलने के प्रयास में लांग आन पर आसान कैच दिया। 
नबी (16) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन वहाब रियाज की शार्ट पिच गेंद पर पुल करके उन्होंने अपना विकेट इनाम में दिया। मोहम्मद आमिर ने फाइन लेग पर बेहतरीन कैच लिया। नजीबुल्लाह भी अपनी पारी का अर्धशतक तक पहुंचाने में नाकाम रहे। उन्होंने शाहीन की गेंद विकेटों पर खेली। समीउल्लाह शिनवारी 32 गेंदों पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।