BREAKING NEWS

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लगाया आरोप, संसद नहीं चलने दे रही कांग्रेस ◾कर्नाटक: BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा की बढ़ी मुश्किलें, रिश्वत मामले में HC ने खारिज की जमानत याचिका ◾राहुल गांधी को बड़ा झटका, 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी बंगला◾Umesh Pal Case: कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी जेल पंहुचा माफिया अतीक, कल कोर्ट में होगा पेश ◾गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के दौरान सुरक्षा में सेंध, दो छात्र गिरफ्तार◾चुनाव कानून के उल्लंघन को लेकर उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की समय सीमा बढ़ा दी गई ◾ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने असामाजिक आचरण के खिलाफ शुरू किया अभियान ◾US Banking Crisis: संकट में डूबे SVB को मिला सहारा, इस बड़े बैंक ने खरीदा ◾STT दर में सुधार के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त विधेयक में संशोधन पेश किया◾आकांक्षा दुबे Suicide केस में भोजपुरी सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज, Actresss की मां ने की थी शिकायत◾अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका, भारत ने पड़ोसी देश से किया ये अनुरोध ◾मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में फसल क्षति का आकलन एक सप्ताह में पूरा करने के दिए निर्देश◾बिहार की सियासत में हलचल, खरना का प्रसाद खाने भाजपा नेता के घर पहुंचे नीतीश, शुरू हुई नई चर्चा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचीं◾पिछले पांच सालों में ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 3,497 मामले दर्ज किए◾Rahul Gandhi के समर्थन में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने किया प्रदर्शन ◾‘PF का पैसा भी अडानी को’ ... पीएम मोदी पर फिर बरसे राहुल, कहा: जांच से डर क्यों?◾राहुल और उद्धव ठाकरे मिलेंगे और अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश करेंगे◾वित्त विधेयक 2023 संसद से मंजूर, हंगामे के बीच राज्यसभा ने लौटाया◾CM Yogi ने कहा- 'सारस के लिए विकसित किये जाएं विशेष पार्क'◾

युजवेंद्र चहल ने खोला राज, बोले- फॉर्म वापस हासिल करने के लिए कोच और जयंत यादव ने की मदद

 भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपने  फॉर्म वापस हासिल करने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। चहल का कहना है फॉर्म वापस हासिल करने के लिए कोचों और जयंत यादव के साथ काम किया था। भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले मे भारतीय टीम के लेग स्पिनर चहल ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे।

31 वर्षीय चहल ने चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया और श्रीलंकाई पारी को बीच के ओवरों में रोक कर रखा, हालंकि पिछले कुछ मैचों में वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे। चहल ने मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, मेरा काम बीच के ओवरों में खेल को नियंत्रित करना है और मै बहुत खुश हूं कि मैंने ऐसा किया। मैंने खेल को बीच के ओवरों में नियंत्रित किया और ज्यादा कुछ प्रयास करने के बारे में नहीं सोचा।

चहल ने कहा की टीम में अन्य स्पिन गेंदबाज के उभरने से उन्हें कोई चिंता नहीं है क्योंकि भारत टी20 विश्व कप के लिए टीम का चयन कर चुका है। भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर छह स्पिन गेंदबाजो को लेकर गई है, जिसमें से एक गेंदबाज, वरुण चक्रवर्ती ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। चहल ने आगे बात करते हुए कहा, अगर बेंच स्ट्रेंथ इतनी अच्छी है और आपके पास एक मजबूत खिलाड़ियों का पूल है, जिससे गुणवत्ता आती है। अगर आप स्पिनरों की बात करते हैं, तो वे सभी अच्छा कर रहे हैं और आप जानते हैं कि आपके पीछे ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले से ही आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

उन्होंने कहा, मेरा ध्यान अपने प्रदर्शन पर है। जब भी मैं खेलता हूं, मुझे प्रदर्शन करना चाहिए। यदि आप प्रदर्शन करते हैं, तभी आप खेलते हैं। अगर आप प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो कोई भी हो, आप टीम में नहीं रह सकते हैं, इसलिए मैं ज्यादा नहीं सोंचता हूं, मेरे जो भी लक्ष्य है, मैं उसी पर ध्यान केंद्रित करता हूं।  लॉकडाउन में मैंने कोचों से बात की। मुझे ज्यादा ध्यान केंद्रित करने की जरूरत नहीं थी। मुझे बस लाइन पर ध्यान देना था, इसलिए मैं भरत अरुण सर के साथ बैठा, पारस म्हाब्रे सर से बात की और फिर मैंने खुद पर भरोसा रखा।

चहल ने कहा, मैंने जयंत के साथ अभ्यास किया, हम बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं, इसलिए मैंने उनसे भी बात की। मैंने उन्हें गेंदबाजी भी की और फिर वहां से मेरे लिए चीजें आसान होना शुरू हुईं। मुझे लगता है कि जितना मैं अपने गेंदबाजी पर भरोसा करुंगा, मैं उतना ही बेहतर कर पाऊंगा।