भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं। चहल अक्सर अपनी और मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ वाली तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। हाल ही में ऐसा ही हुआ है जब युजवेंद्र चहल ने अपनी होने वाली वाइफ धनश्री वर्मा के साथ दुबई से जुड़ी एक फोटो साझा की है,जिसमें यह कपल एक साथ बेहद खुश नजर आ रहा है। वैसे चहल और धनश्री की यह तस्वीर तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है,साथ ही फैंस इस पर खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं।
दअरसल चहल ने धनश्री वर्मा के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। इस फोटो में चहल मंगेतर धनश्री के हाथ थामे समुद्र किनारे दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा,मैं तुम्हारे साथ और तुम्हारे पीछे अपने जीवन के अंत तक चलूंगा।
अब इसपर धनश्री वर्मा ने जवाब देते हुए लिखा, हां, जरूर लेकिन हम निश्चित तौर पर बीच में रुकेंगे और ताकि अच्छा खाना खा सकें। इसके बाद हमें और चलने की जरूरत पड़ेगी। वैसे धनश्री के इस कमेंट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
बताते चलें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री की सगाई अगस्त महीने में हुई थी। जिसके बाद सगाई की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
वैसे जहां एक तरफ युजवेंद्र चहल ने भारतीय क्रिकेटर के तौर पर अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है तो वहीं धनाश्री वर्मा भी एक डॉक्टर होने के साथ-साथ एक डांसर भी हैं। युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर एक-दूसरे के लिए प्यार जाहिर करते हैं।