इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से खेलने वाले भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपने परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। बता दें कि कई टीमों में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद आईपीएल-14 को टाल दिया गया था। ऐसे में आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद चहल ने अब एक बड़ी बात का खुलासा किया है।
चहल CSK की तरफ से खेलना चाहते हैं
आरसीबी की ओर से खेलने वाले युजवेंद्र चहल हाल ही में बताया कि वो आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स तरफ से खेलने में रूचि रखते है। दरअसल एक हालिया सवाल जवाब सेशन में जब चहल से पूछा गया कि वो आरसीबी की जगह किसी और टीम में खेलना पसंद करेंगे तो उन्होंने कहा कि वो सीएसके के लिए खेलना चाहेंगे।
मालूम हो आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले आरसीबी के लिए खेलते हुए युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन मीडियम सा ही रहा है। उनके आईपीएल के पहले हाफ की बात करें तो चहल ने आरसीबी के लिए 7 मैचों में लगभग 8.5 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट अपने नाम किये है। बता दें,आईपीएल के दौरान युजवेंद्र चहल का पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था।
बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को पिछले महीने 4 मई को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते स्थगित टाल दिया गया था। टीमों के बायों-बबल में खिलाड़ी और स्टॉफ सदस्य लगातार कोरोना महामारी का शिकार हो रहे थे। वहीं भारत में भी कोरोना मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली, लेकिन पिछले महीने के मुकाबले मौजूदा समय से देश में 2 लाख से कम कोरोना केस आ रहे हैं। फिलहाल टूर्नामेंट में 29 मैच खेले गए थे और 31 मुकाबले और बाकी हैं, जो UAE में खेले जाएंगे।