लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

Asia Cup IND vs PAK : भारत ने पाक से चैंपियंस ट्रॉफी की हार का लिया बदला, 8 विकेट से जीता भारत

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (15 रन पर तीन विकेट) और पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर केदार जाधव (23 रन पर तीन विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी के बाद कप्तान रोहित शर्मा

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (15 रन पर तीन विकेट) और पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर केदार जाधव (23 रन पर तीन विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी के बाद कप्तान रोहित शर्मा (52) के विस्फोटक अर्धशतक से भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए के आखिरी लीग मैच में बुधवार को एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से पीट कर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का बदला चुका लिया। भारत ने पाकिस्तान को 43.1 ओवर में मात्र 162 रन पर ढेर करने के बाद 29 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। दोनों टीमें जून 2017 में इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ने के एक साल से अधिक समय के बाद आमने-सामने थीं और भारतीय टीम ने उस हार का बखूबी बदला चुका लिया। भारत की यह लगातार दूसरी जीत है लेकिन भारत को इस जीत से संतुष्ट नहीं होना होगा क्योंकि अगले रविवार को दोनों टीमों का सुपर-4 में मुकाबला होना है।

भारत को कल हांगकांग पर 26 रन से जीत हासिल करने में संघर्ष करना पड़ था लेकिन आज उसने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर पाकिस्तान को संभलने का कोई मौका नहीं दिया। कप्तान रोहित और पिछले मैच में 127 रन बनाने वाले शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में 13.1 ओवर में 86 रन ठोक डाले। हिटमैन रोहित ने धुआंधार पारी खेली और मात्र 39 गेंदों पर 52 रन में छह चौके और तीन छक्के ठोके। लेग स्पिनर शादाब खान ने शानदार गुगली से रोहित को बोल्ड किया। शिखर जब अपने अर्धशतक से मात्र चार रन दूर थे कि फहीम अशरफ का शिकार बन गए। शिखर ने 54 गेंदों पर 46 रन की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। भारत का दूसरा विकेट 104 के स्कोर पर गिरा। अंबाटी रायुडू और दिनेश कार्तिक ने फिर आसानी से खेलते हुए भारत को ओवर में जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। रायुडू ने नाबाद 31 रन और कार्तिक ने नाबाद 31 रन बनाये। भारत को सुपर-4 में पाकिस्तान, बंगलादेश और अफगानिस्तान से खेलना है। भारत का शुक्रवार को बंगलादेश, रविवार को पाकिस्तान और मंगलवार को अफगानिस्तान से मुकाबला होना है। भारत के ये तीनों मैच दुबई में होंगे।

इससे पहले भुवनेश्वर और केदार के तीन-तीन विकेटों के अलावा जसप्रीत बुमराह ने 23 रन पर दो विकेट और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 37 रन पर एक विकेट लिया और पाकिस्तान का 162 रन पर पुलिंदा बांध दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो सिरे से गलत साबित हुआ। पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया जबकि भारतीय टीम ने अपनी अंतिम एकादश में दो परिवर्तन करते हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आलराउंडर हार्दिक पांड्या को शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद की जगह टीम में शामिल किया। पांड्या हालांकि अपना पांचवां ओवर फेंकते समय अपनी मांसपेशियां खिंचवा बैठे और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़।

पिछले मैच में अपनी लाइन और लेंथ से संघर्ष करते नजर आये भुवनेश्वर ने इस बार शानदार गेंदबाजी की और पहले पांच ओवरों में पाकिस्तान के दोनों खतरनाक ओपनरों को पवेलियन भेज दिया। इमाम उल ह़क का कैच विकेटकीपर महेंद, सिंह धोनी ने लपका जबकि फखर जमान का कैच युजवेंद, चहल के हिस्से में गया।इमाम ने दो रन बनाये और जमान का खाता नहीं खुला। बाबर आजम ने 47 और शोएब मलिक ने 43 रन बनाये। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। पाकिस्तानी पारी पटरी पर लौट रही थी कि कुलदीप ने एक बेहतरीन गेंद पर आजम को बोल्ड कर दिया। शोएब को एक जीवनदान मिला लेकिन पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को स्थानापन्न खिलाड़ मनीष पांडेय ने बेहतरीन कैच से आउट कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।