लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

IPL-11 SRH VS KXIP : गेल ने बनाया दुफानी शतक, हैदराबाद को दिया 194 रनों का लक्ष्य

NULL

मोहाली: इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में आज सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले में किंग्‍स इलेवन पंजाब के लिए क्रिस गेल ने तूफानी शतकीय पारी खेली।गेल के नाबाद 104 रन (63 गेंद, एक चौका, 11 छक्‍के) की बदौलत किंग्‍स इलेवन की टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 193 का विशाल स्‍कोर बनाने में सफल हो गई।पीसीए स्‍टेडियम में गेल ने अपनी बल्‍लेबाजी से क्रिकेटप्रेमियों को खुश कर दिया। उनकी चमक के आगे सनराइजर्स के सभी बल्‍लेबाज सहमे नजर आए। सनराइजर्स के स्‍टार लेग स्पिनर राशिद खान की तो गेल ने जमकर ‘धुलाई’ की। गेल के अलावा पंजाब के लिए करुण नायर ने 31 रन की पारी खेली। गेल के साथ एरोन फिंच 8 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच में पंजाब के कप्‍तान आर।अश्विन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया।जीत के लिए सनराइजर्स के सामने 194 रन बनाने की मुश्किल चुनौती है। सनराइजर्स की बल्‍लेबाजी प्रारंभ हो गइ है।

टॉस जीतने के बाद किंग्‍स इलेवन की पारी लोकेश राहुल और क्रिस गेल ने प्रारंभ की। सनराइजर्स की ओर से पहला ओवर भुवनेश्‍वर कुमार ने फेंका, जिसमें दो रन बने। दूसरा ओवर क्रिस जॉर्डन ने फेंका जिसमें 6 रन बने।पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर राहुल ने भुवनेश्‍वर को चौका लगाया। अगली गेंद पर अम्‍पायर ने राहुल को एलबीडब्‍ल्‍यू दे दिया था लेकिन रिव्‍यू की मदद से वे बचने में सफल रहे। ओवर में 5 रन बने.चौथे ओवर में क्रिस गेल ने छक्‍का और फिर चौका लगाया। ओवर में 12 रन बने। पांचवें ओवर में लेग स्पिनर राशिद खान को क्रिस गेल ने दो छक्‍के लगाए। पांच ओवर के बाद स्‍कोर बिना विकेट खोए 38 रन था।सिद्धार्थ कौल की ओर से फेंके गए अगले यानी छठे ओवर में 11 रन बने, इसमें राहुल के दो चौके शामिल थे.पंजाब के 50 रन 6.2 ओवर में पूरे हुए।आठवें ओवर में पंजाब का पहला विकेट लोकेश राहुल (18 रन, 21 गेंद, तीन चौके) के रूप में गिरा, जिन्‍हें राशिद खान ने एलबीडब्‍ल्‍यू किया।अगले ओवर में दीपक हूडा को गेल ने छक्‍का और मयंक अग्रवाल ने चौका लगाया।ओवर में 15 रन बने.समय के साथ गेल की बैटिंग रंग में आती जा रही थी। पारी के 10वें ओवर में उन्‍होंन शाकिब को छक्‍का जमाया। 10 ओवर के बाद स्‍कोर एक विकेट पर 82 रन था।

पारी के 11वें ओवर में सिद्धार्थ कोल ने मयंक अग्रवाल (18) को दीपक हूडा से कैच कराकर सनराइजर्स को दूसरी सफलता दिलाई। 12वें ओवर में करुण नायर और क्रिस गेल ने शाकिब को छक्‍का लगाया। ओवर में 14 रन बने। इसी ओवर में पंजाब के 100 रन पूरे हुए।13वें ओवर में गेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्‍होंने इस दौरान 39 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और पांच छक्‍के लगाए।टूर्नामेंट में यह गेल का लगातार दूसरा अर्धशतक है।गेल के छक्‍कों की बारिश जारी थी। 14वें ओवर में उन्‍होंने राशिद खान को लगातार चार छक्‍के लगाए। उनकी बल्‍लेबाजी के आगे सनराइजर्स के गेंदबाज असहाय नजर आ रहे थे।ओवर में 27 रन बने।राशिद खान की इस तरह ‘धुलाई’ पहले कभी देखने में नहीं आई थी।15 ओवर के बाद पंजाब का स्‍कोर दो विकेट खोकर 143 रन था।16वां ओवर भुवनेश्‍वर ने फेंका, इसमें 8 रन बने।17वें ओवर में जॉर्डन को गेल ने छक्‍का और नायर ने चौका जमाया। ओवर में 13 रन बने। 19वें ओवर में क्रिस गेल ने सिद्धार्थ कौल की गेंद पर सिंगल लेकर आईपीएल 2018 का पहला शतक पूरा किया।वे आईपीएल में सर्वाधिक शतक (6) लगाने वाले खिलाड़ी हैं। गेल ने अपनी इस पारी के दौरान 58 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और 11 छक्‍के लगाए।20वां ओवर राशिद खान ने फेंका, इसमें 13 रन बने। 20 ओवर में पंजाब का स्‍कोर 3 विकेट पर 193 रन रहा। गेल 104 और फिंच 14 रन बनाकर नाबाद रहे.सनराइजर्स के सारे गेंदबाज आज महंगे साबित हुए।

पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, युवराज सिंह, एरोन फिंच, करुण नायर, एंड्रयू टाय, बरिंदर सरां, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान।

हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, शिखर धवन, मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, दीपक हूडा, यूसुफ पठान, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और क्रिस जॉर्डन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + 6 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।