लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

Indian cricket के ऐसे महान गेंदबाज़ जिसका रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ सका

Indian cricket टीम में एक लंबा-चौड़ा क्रिकेटर लेकिन वह बहुत ही शांत स्वभाव का इंसान। वह बहुत ज्यादा बातूनी नहीं, बस जरूरत बोलने पर ही बोलने वाला।

Indian cricket टीम में एक लंबा-चौड़ा क्रिकेटर लेकिन वह बहुत ही शांत स्वभाव का इंसान। वह बहुत ज्यादा बातूनी नहीं, बस जरूरत बोलने पर ही बोलने वाला। हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जवागल श्रीनाथ जिनकी ड्रेसिंग रूम से मैदान पर एंट्री तक यही ऐसी छवि रहती थी।

21akumble2

लेकिन जैसे ही श्रीनाथ गेंदबाजी के लिए रनअप लेना शुरू करते सामने खड़ा बल्लेबाज का हलक सूखने लगता था। लंबाई और मजबूत कंधों का हर संभव इस्तेमाल करने वाले जगावल श्रीनाथ ने भारतीय क्रिकेट को अपने जीवन के अहम 11 साल दिए हैं।

JAVA

श्रीनाथ को भारतीय टीम में कपिल देव के जूतों में पैर रखने का मौका मिला। लेकिन यह भी सच है कि श्रीनाथ जैसी आक्रामता या यह कहें कि उनके छोड़े गए जूते को फिर कोई भी अभी तक नहीं भर पाया है।

अलग होती थी ओवर की हर गेंद

javagal srinath orig

जवागल श्रीनाथ कर्नाटक में जन्मे भारत के सबसे महान गेंदबाजों में से एक हैं। बल्लेबाजों को श्रीनाथ की गेंद की स्पीड डरा देती थी। जहां श्रीनाथ चाहते थे वहीं उनकी गेंद सटीक विकेट पर जाती और वहीं टप्पा खाती थी। श्रीनाथ ऐसे गेंदबाज थे जो एक ओवर में सभी 6 गेंद अलग-अलग तरह के डालते थे। यही उनकी खासियत थी और उनकी ताकत भी। तभी तो श्रीनाथ का एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे अभी तक कोई दूसरा भारतीय तेज गेंदबाज तोड़ नहीं पाया है।

भारत के सुपर फास्ट गेंदबाज का शानदार रिकॉर्ड

indian former fast bowler Javagal Srinath

जवागल श्रीनाथ Indian cricket टीम के सुपर फास्ट गेंदबाज थे। श्रीनाथ ने अपने क्रिकेट कैरियर में कई बार 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है। साल 1999 में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में वल्र्ड कप खेले गए के दौरान एक मैच में श्रीनाथ ने 152.5 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। यह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में फेंकी गई सबसे तेज गेंद है। इस स्पीड को तोडऩा तो दूर, आज तक कोई दूसरा भारतीय गेंदबाज उनकी बराबरी तक नहीं कर पाया है।

रिकॉर्ड तो तोड़ना दूर, अभी तक बराबरी भी नहीं कर पाए

647 060217103042

ऐसा नहीं है कि श्रीनाथ के बाद Indian cricket में अच्‍छे तेज गेंदबाज नहीं आए। ईशांत शर्मा, वरुण आरोन, आशीष नेहरा, जहीर खान और उमेश यादव सरीखे स्‍टार गेंदबाजों ने देश का मान खूब बढ़ाया। लेकिन इनमें से कोई भी श्रीनाथ के रिकॉर्ड की बराबरी भी नहीं कर सका। साल 2008 में ईशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ 152.6 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। इसके बाद वरुण आरोन 152.5 किमी प्रतिघंटे, उमेश यादव 152.2 किमी प्रतिघंटे तो आशीष नेहरा 149.9 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाल चुके हैं।

जन्‍म हुआ मैसूर में, डिग्री ली इंजीनियरिंग की

Shreenath7

जवागल श्रीनाथ का जन्म 31 अगस्त 1969 को कर्नाटक के मैसूर में हुआ। उन्होंने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। श्रीनाथ ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। उन्‍होंने 1999 में ज्योत्‍सना नाम की लड़की से पहली शादी की। लेकिन यह शादी ज्‍यादा दिनों तक नहीं चल सकी। इसके बाद श्रीनाथ ने 2008 में शादी पत्रकार माधवी पत्रावली से शादी की।

पहले Indian cricket के गेंदबाज़ 300 विकेट लेने वाले

image9

जवागल श्रीनाथ टीम इंडिया के पहले ऐसे तेज गेंदबाज हुए जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 300 से ज्‍यादा विकेट चटकाए। यही नहीं, कपिल देव के बाद वह उस दौर में भारत के दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने 200 से ज्‍यादा विकेट लिया था।

क्रिकेट का रजनीकांत कहा जाता है

Shreenath1

साल 1989-90 के सीजन में जवागल श्रीनाथ ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से करियर की शुरुआत की। पहले ही मुकाबले में उन्होंने हैट्रिक विकेट लेकर इतिहास रचा। डेब्यू मैच में हैट्रिक लगाने वाले वे भारत के तीसरे और कर्नाटक के पहले गेंदबाज थे। इसी कारण श्रीनाथ को क्रिकेट का रजनीकांत भी कहा जाने लगा।

भारतीय क्रिकेटर जिसने खेले सबसे ज्‍यादा वर्ल्‍ड कप

Shreenath2

जवागल श्रीनाथ का नाम सबसे ज्‍यादा क्रिकेट वर्ल्‍ड कप खेलने वाले इंडियन क्रिकेटर के रूप में भी दर्ज है। वह 1992, 1996, 1999 और 2003 वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया का हिस्‍सा रहे। इन वर्ल्‍ड कप मैचों में श्रीनाथ ने कुल 44 विकेट लिए। जवागल श्रीनाथ ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 555 विकेट (टेस्ट मैच में 236 और एकदिवसीय मैच में 319 विकेट) लिए हैं।

रिटायर हो गए, लेकिन फिर बुला लिया गांगुली ने

Shreenath4

साल 2002 में ही श्रीनाथ ने क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। लेकिन 2003 वर्ल्‍ड कप के लिए टीम चुनी जा रही थी तो कप्‍तान सौरव गांगुली के विशेष आग्रह पर वह टीम में वापस लौटे। 2003 वर्ल्‍ड कप के बाद उन्‍होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया।

संन्‍यास लिया, लेकिन नहीं छोड़ा क्रिकेट

Javagal Srinath attends the IPL Jury Meeting at the Grand Hyatt GettyImages 98585496

हालांकि, संन्यास के बाद भी श्रीनाथ ने क्रिकेट को नहीं छोड़ा। 2006 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने उन्हें मैच रेफरी के रूप में चुना। श्रीनाथ ने 24 टेस्ट मैच, 122 वनडे और 25 टी20 मैच की रेफरी की है। श्रीनाथ ने वन डे मैचों में लेग कटर और स्लोवर गेंदें फेंकनी शुरू कीं। वह नए गेंदबाजों के मेंटर भी बने। श्रीनाथ को अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्‍मानित किया गया है।

सबसे ज्‍यादा नॉट आउट में नंबर-2 वर्ल्‍ड कप में

Shreenath8

श्रीनाथ बाद के दिनों में बतौर बल्‍लेबाज भी टीम इंडिया के सारथी बने। उन्‍होंने कई मौकों पर अंतिम ओवरों में टीम को मुश्‍क‍िल से उबारा। स्‍टीव वॉ के बाद वह क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के इतिहास में सबसे ज्‍यादा बार नॉट आउट रहने वाले दूसरे बल्‍लेबाज भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + eight =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।