एशियन गेम्स 2018 के 10वें दिन मंगलवार को महिला बैडमिंटन के सिंगल्स मुकाबले में भारत की पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा। फाइनल मुकाबले में सिंधु को चीनी ताइपे की खिलाड़ी वर्ल्ड नंबर-1 ताई जु यिंग ने एक तरफा मुकाबले में 21-13, 21-16 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। एशियन गेम्स में सिंधु का यह पहला सिल्वर मेडल है। ताई जु यिंग के खिलाफ सिंधु की यह लगातार छठी हार है।
रजत चौहान, अमन सैनी और अभिषेक वर्मा की भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने 18वें एशियाई खेलों में 10वें दिन कंपाउंड टीम स्पर्धा का रजत पदक जीता। फाइनल में 229-229 से बराबरी के बाद भारतीय टीम शूट-ऑफ में दक्षिण कोरिया से हार गई और इस कारण उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इस हार के कारण भारतीय टीम 2014 में हुए इंचियोन में हुए एशियाई खेलों में इसी स्पर्धा में जीते गए अपने स्वर्ण पदक को नहीं बचा सकी।
उधर भारत की महिला तीरंदाजों ने भी रजत पदक हासिल किया है। भारत ने यह पदक महिलाओं की कंपाउंड टीम इवेंट में हासिल किया है। टीम को फाइनल में दक्षिण कोरिया से हारकर रजत से संतोष करना पड़ा। भारत को पीवी सिंधु, तीरंदाजी टीम और अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले एथलीटों से पदक की उम्मीद है। एथलेटिक्स में महिलाओं की 200 मीटर इवेंट में स्टार एथलीट हिमा दास और दुती चंद ने सेमीफाइनल में स्थान बना लिया है।
इससे पहले, मुकाबले का नौवां दिन एथलेटिक्स में भारत के लिए सफलता से भरा रहा। भारत ने एथलेटिक्स में सोमवार को एक स्वर्ण और तीन रजत पदक जीते। स्वर्ण पदक पुरुष वर्ग की जैवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा ने 88.06 मीटर का थ्रो फेंककर जीता। भारत के लिए एथलेटिक्स के तीन रजत 400 मीटर बाधा दौड़ में धारुन अय्यासामी, महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेस इवेंट में सुधा सिंह और महिलाओं की लांग जंप में नीना वरकिल ने जीते। फाइनल रेस में धारुन अय्यासामी ने 48.96 सेकेंड का समय निकालते हुए दूसरा स्थान हासिल किया जबकि सुधा ने 9:40.03 के समय के साथ रजत अपने नाम किया. भारत एशियन गेम्स में अब तक आठ स्वर्ण सहित 41 मेडल जीत चुका है। उधर, बैडमिंटन के सिंगल्स वर्ग में सिंधु ने फाइनल में स्थान बनाकर स्वर्ण या रजत पदक सुनिश्चित कर लिया है। दूसरी ओर, साइना नेहवाल को सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।. (पदक तालिका)
200 मीटर के फाइनल में पहुंचीं दुती चंद और हिमा दास
भारतीय महिला एथलीट दुती चंद और हीमा दास ने मंगलवार को 10वें दिन महिलाओं की 200 मीटर रेस स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। दुती को अंतिम सूची में दूसरा और हिमा को सातवां स्थान हासिल हुआ. हिमा ने हीट-2 में 23.47 सेकेंड का समय लेकर चौथा स्थान हासिल किया, वहीं दुती ने हीट-4 में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 23.37 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान प्राप्त किया।
महिला स्क्वॉश टीम ने थाईलैंड को पराजित किया
भारतीय महिला स्क्वॉश टीम ने मंगलवार को टीम स्पर्धा के क्वालिफिकेशन में थाईलैंड के खिलाफ जीत हासिल की। पूल-बी में खेले गए इस मैच में भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को 3-0 से हराया। उसका अगला मुकाबला इंडोनेशिया से होगा. इससे पहले, सोमवार को नौंवें दिन भारतीय महिला टीम ने ईरान को 3-0 से हराकर अपने अभियान का विजयी आगाज किया था।
तीन गेम के संघर्ष के बाद जीत पाईं पीवी सिंधु, साइना हारीं
पीवी सिंधु ने सोमवार को महिला सिंगल्स इवेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी जापान की अकाने यामागुची को मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई, जहां उनका सामना चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग से होगा। भारतीय खिलाड़ी सिंधु ने एक घंटे और पांच मिनट तक चले मुकाबले में वर्ल्ड नम्बर-2 यामागुची को 21-17, 15-21, 21-10 से हराया. पहले ही गेम से ही दोनों के बीच बराबरी की टक्कर देखी गई। अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी के खेल से परिचित सिंधु ने इसका फायदा उठाते हुए उनके खिलाफ स्कोर 8-8 से बराबर किया और इसके बाद 13-9 से बढ़त ले ली.वर्ल्ड नम्बर-3 भारतीय खिलाड़ी ने यामागुची पर इस बढ़त को बनाए रखा और अंत में पहला गेम 22 मिनटों के भीतर 21-17 से अपने नाम कर लिया. दूसरे गेम में भी दोनों को बराबरी का संघर्ष करते देखा गया।
हालांकि, अपने कद का फायदा उठाते हुए सिंधु बढ़त हासिल करने की कोशिश कर रही थी। यामागुची अपनी फुर्ती से सिंधु को उनके हर हमले का जवाब दे रही थी। रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने यामागुची की गलतियों का फायदा उठाया और उनके खिलाफ 10-6 की बढ़त हासिल कर ली। यहां जापान की खिलाड़ी ने वापसी की और सिंधु पर दबाव बनाते हुए 12-10 की बढ़त हासिल कर ली और 22 मिनट में सिंधु को 21-15 से हराकर दूसरे गेम जीतकर 1-1 से बराबरी कर ली। सिंधु ने तीसरे गेम में यामागुची पर अपना दबाव बनाने की कोशिश करते हुए 9-4 की बढ़त बनाई। जापानी खिलाड़ी के खिलाफ इस बढ़त को बनाए रखते हुए सिंधु ने तीसरा गेम 21-10 से जीता। इस हार के कारण यामागुची को कांस्य से संतोष करना पड़ा। इससे पहले, भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में हार मिली. इस हार के कारण वह फाइनल में स्थान बनाने से चूक गईं. हालांकि। उन्हें कांस्य पदक हासिल हुआ है। साइना का एशियाई खेलों में यह पहला पदक है.साइना को सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जु यिंग ने सीधे गेमों में 21-17, 21-14 से मात दी।
पाकिस्तानी बॉक्सर को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे विकास
भारत के मुक्केबाज विकास कृष्ण ने सोमवार को 75 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले में जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में कदम रखा लिया। विकास ने अंतिम-16 के मैच में पाकिस्तान के तनवीर अहमद को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी। पिछले एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता विकास मुकाबले में पूरी तरह से हावी थे और इसी कारण सभी जजों ने फैसला विकास के हक में दिया। 2010 एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाले विकास पहले दौर से ही काउंटर अटैक की नीति पर खेल रहे थे वहीं पाकिस्तानी मुक्केबाज ने शुरुआती कुछ पलों में धैर्य दिखाया, लेकिन वह अचानक से हड़बड़ी में खेलने लगे जिससे विकास को मौका मिला और उन्होंने सटीक पंचों से अंक हासिल किए। दूसरे राउंड में भी विकास धैर्य के साथ खेले। यहां विकास को मौके ज्यादा मिले और विकास ने बेहतरीन फुटवर्क से डिफेंस किया तथा मौका पाते ही अपने जैब तथा हुक का इस्तेमाल करते हुए अंक बटोरे। तीसरे राउंड में तनवीर ज्यादा हड़बड़ी में थे और इसी वजह से आसानी से अंक दे बैठे। इससे पहले भी विकास ने सैफ खेलों के फाइनल में तनवीर को मात दी थी।
सेपकटकरा में भारत ने नेपाल को हराया
भारतीय पुरुषों ने ग्रुप बी के अपने आखिरी रेगु मैच में नेपाल को 2-0 से हराकर एशियाई खेलों की सेपकटकरा के मुकाबलों का सकारात्मक अंत किया। रूपेश सुनार, दिपेश जंग थापा, गोविंदा मागर, संजीत धीमल और राबिन भट्टाराई की भारतीय टीम ने नेपाल को ग्रुप बी में 21-5, 21-15 से हराया। भारत को इससे पहले कोरिया और मलेशिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उसने चीन को 2-1 से शिकस्त दी। पिछले हफ्ते भारत की पुरुष रेगु टीम ने सेमीफाइनल में हार के बाद एशियाई खेलों में एतिहासिक कांस्य पदक जीता था।