लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

पाक कप्तान सरफराज के मामू ने कहा भारत जीते एशिया कप, जानिए क्या है वजह

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद के मामू की दिली तमन्ना है कि भारत ना सिर्फ पड़सी मुल्क को धूल चटाये बल्कि बाकी के भी मुकाबले जीतकर एशिया का सरताज

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद के मामू की दिली तमन्ना है कि भारत ना सिर्फ पड़सी मुल्क को धूल चटाये बल्कि बाकी के भी मुकाबले जीतकर एशिया कप का सरताज बने। भारत और पाकिस्तान के बीच बुधवार को दुबई में एशिया कप का हाई वोल्टेज मैच खेला जायेगा। मैच से पहले सरफराज ने अपनी टीम की जीत का दावा किया है। भारत में रह रहे उनके मामू महबूब हसन को भी भांजे से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है हालांकि जीत की दुआ वह सिर्फ भारतीय टीम के लिए कर रहे है।

mamu

हांगकांग के खिलाफ एकतरफा जीत के बाद सरफराज ने कहा था कि उनकी टीम को एशिया कप की प्रबल दावेदार भारतीय टीम को हराना है हालांकि मुकाबले से पहले टीम को खेल के हर विभाग में काफी सुधार करना पड़गा। उत्तर प्रदेश में इटावा के निवासी हसन यहां कृषि इंजीनियरिंग कालेज में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होने मंगलवार को‘यूनीवार्ता’से कहा कि उनकी चाहत यही है, भारतीय टीम विजेता बने यही वो अल्लाह से दुआ भी करते है। हसन ने दावे से कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भारतीय टीम की ही जीत होगी। इसका कारण है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के मुकाबले बेहद संतुलित टीम है और पिछले कुछ अरसे से अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

India-vs-Pakistan

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान टीम का कप्तान उनका भांजा बहुत अच्छा खिलाड़ी है। वह अच्छा खेलता है। मेरी दुआ है कि वह कल भी अच्छा खेले। लेकिन जीत की दुआ तो हम भारत की टीम की ही करते हैं।’सरफराज की मामी समर फातमा का कहना है कि उनकी भांजा बेहद ही शरारती है जो आये दिन फोन करके पूरा घर का हाल चाल तो लेता ही ही साथ ही अपने बारे में भी बखूबी बताता है। हसन ने कहा कि मुल्क सबसे बड़ा होता है और हिंदुस्तान मेरा मुल्क है। सरफराज की आलोचना करने वाले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तानों पर मामा हसन बेहद खफा नजर आए। उनका कहना है कि उनके भांजे की काबिलियत पूर्व क्रिकेटरों को हजम नहीं हो रही है। वे सिर्फ राजनीति कर रहे हैं।

mama

उन्होंने बताया कि सरफराज से उनकी आखिरी मुलाकात मई 2015 में उस समय हुई थी जब वह उसकी शादी में पाकिस्तान गये थे।वह यह भी कहने से नहीं चूके कि पाकिस्तान हमारे मुल्क जैसा कभी नहीं हो सकता, हमारे मुल्क के समान कभी नहीं हो सकता। हसन के मुताब़िक पकिस्तान में अब भी मोहाजिरों (हिंदुस्तान से गए मुसलमान) से दूरी रखी जाती है और उनको घृणा की नजर से देखा जाता है। मामू ने कहा कि 2015 में 19 मई को वह सऱफराज की शादी में कराची गए थे। उस वक्त भी सऱफराज के मोहाजिर होने की बात पाकिस्तानी मीडिया ने उठाई थी। सरफराज, महबूब हसन की पाकिस्तान के कराची शहर में रहने वाली बहन अकीला बानो का बेटा है। असल में महबूब हसन उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के दिलेरगंज कुंडा के मूलरूप से रहने वाले हैं लेकिन 1995 में हसन की नौकरी इटावा में लग जाने से पूरा परिवार यहीं रह रहा है।

sarfraz mama

बकौल हसन 1991 में उनकी शादी के दौरान करीब चार साल का सरफराज हिंदुस्तान आया था। सरफराज की मां अकीला बानो एक दफा 2010 में इटावा के डा.भीमराव अंबेडकर कृषि इंजीनियरिंग कालेज आ चुकी है लेकिन वीसा नियमावली के मुताबिक उन्हें सिर्फ कुंडा में ही रूकने की अनुमति थी इसलिए वह आकर जल्द ही चली गई थी। सरफराज बचपन से ही क्रिकेट का दीवाना था। वह स्कूल में पढ़ई करने के बजाय ग्राउंड में खेलता था। कई बार टीचर उसकी शिकायत लेकर घर आए। उसे घरवालों ने बहुत समझाया कि मेहनत से पढ़ई करो लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ। उसके दादा एजुकेशन बोर्ड के चेयरमैन थे।

sarfraz mama

एक दिन उन्होंने सरफराज के पिता शकील अहमद से कहा कि अगर ये (सरफराज) क्रिकेट खेलना चाहता है तो इसे खेलने से मत रोको। उस दिन के बाद से सरफराज को खेलने से किसी ने नहीं रोका। सरफराज के बड़ भाई ने घर के बिजनेस में अपने पिता का हाथ बंटाना शुरू कर दिया।  हसन ने कहा, ‘मेरी जब भी सरफराज से बात होती है तो वह कहता है कि मामू, अगर बड़ भैया ने साथ नहीं दिया होता तो मैं क्रिकेटर नहीं बन पाता। पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के लिए चयन होने के बाद सरफराज ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। क्रिकेट के प्रति उसके समर्पण और जुनून को देखकर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने उसे अपने यहां नौकरी दी।’

sarfraz

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।