Asian Games : शूटर अपूर्वी-रवि ने ब्रॉन्ज से भारत का खाता खोला , पहलवान सुशील हारे - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

Asian Games : शूटर अपूर्वी-रवि ने ब्रॉन्ज से भारत का खाता खोला , पहलवान सुशील हारे

NULL

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शनिवार को 18वें एशियाई खेलों के उदघाटन के बाद आज रविवार से महाकुंभ में खिलाड़ियों की जद्दोजहद शुरू हो गई है। प्रतियोगिता में अपने पहले पदक बाट जोह रहे भारत के शूटर अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने निशाेबाजी की 10 मी. एयर राइयफल की मिक्स्ड स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर महाकुंभ में भारत का खाता खोल दिया है। इन दोनों की जोड़ी ने 429.9 का स्कोर किया। इससे पहले अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की जोड़ी ने सुबह फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन 10 मी. एयर पिस्टल में टीम वर्ग में मनु भाकर और अभिषेक वर्मा फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए। वहीं, कुश्ती में भारत को बड़े उलटफेर का सामना करना पड़ा है। ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार 74 किग्रा भार वर्ग में पहले ही राउंड में ही हार गए हैं। हालांकि, वह बाद में रिपेज राउंड के तहत पदक ही होड़ में बने रह सकते हैं। सुशील कुमार को बहरीन के एडम बैतिरोव ने 5-3 के अंतर से पराजित किया।

कुश्ती: सुशील को यह क्या हुआ !!

भारत के अनुभवी पहलवान सुशील कुमार 74 किलोग्राम स्पर्धा के क्वालीफाइंग राउंड में बहरीन के एडम बातिरोव ने 5-3 से मात देकर बाहर किया।इस हार के कारण सुशील 2006 दोहा में जीते गए अपने कांस्य पदक के रंग को स्वर्ण में तब्दील करने में भी असफल रह गए। सुशील ने पहले दौर में अच्छी शुरुआत करते हुए 2-0 से बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद बहरीन के पहलवान ने बातिरोव ने सुशील को टैकल करते हुए एक अंक हासिल किया। दूसरे दौर में बातिरोव को सुशील पर भारी पड़ते हुए देखा गया और ऐसे में उन्होंने भारतीय पहलवान को पीली रेखा दायरे से बाहर कर पांच अंक हासिल कर लिए। सुशील इस बीच एक अंक हासिल कर पाए और इस कारण 5-3 से हार गए।

तैराकी

इससे पहले तैराकी में पुरुषों में श्रीहरि नटराज ने 100 मी. बैकस्ट्रोक, तो सज्जन प्रकाश से दो 200 मी. बटरफ्लाई वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, भारतीय महिलाओं ने कबड्डी में अपने अभियान की शुरुआत करते हुए जापान को एकतरफा मुकाबले में 43-12 से हराया। बास्केटबॉल में भारतीय महिला टीम को अपने दूसरे मुकाबलें में भी हार झेलनी पड़ी है। वहीं, महाकुंभ का पहला गोल्ड चीन के खाते में गया है। सुन पेइयुआन ने पुरुष चांगकुआन वर्ग का स्वर्ण पदक 9 .75 अंक के साथ जीता।

भारत के 17 वर्षीय तैराक श्रीहरि नटराज ने अच्छी शुरुआत करते हुए 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। नटराज ने हीट-1 में पहले स्थान पर रहते हुए अंतिम सूची में आठवां स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा में हालांकि, एक अन्य भारतीय तैराक मणि अरविंद फाइनल से बाहर हो गए। नटराज और अरविंद दोनों ने क्वालीफिकेशन दौर में हीट-1 में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। नटराज ने 55.86 सेकेंड का समय लेकर पहला और अरविंद ने 58.09 सेकेंड का समय लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

ऐसे में अन्य हीटों में तैराकों द्वारा लिए गए समय को आंकते हुए नटराज ने अंतिम सूची में आठवां स्थान हासिल कर फाइनल स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया. हीट में शीर्ष-8 पर रहने वाले तैराक फाइनल स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करते हैं. इस अंतिम सूची में चीन के शु जियाउ को पहला स्थान मिला है, वहीं उनके हमवतन ली गुआंगयुआन तीसरे स्थान पर रहे। जापान के इरी रोसुके दूसरे स्थान पर हैं। तैराकी में ही, सज्जन प्रकाश ने 200 मी. बटरफ्लाई वर्ग के फाइनल में जगह बनाई, तो सौरभ सांगवेकर पुरुषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी स्पर्धा के हीट-1 में दूसरा स्थान हासिल किया। इस कारण उन्हें सभी हीटों में हुई स्पर्धाओं में 24वां स्थान हासिल हुआ है. ऐसे में वह फाइनल स्पर्धा से बाहर हो गए।

शूटिंग

निशानेबाजी में 10 मी. एयर रायफल के मिक्स्ड टीम वर्ग में अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने कुल मिलार 845.3 का स्कोर किया। अपूर्वी और रवि की भारतीय टीम ने इस स्पर्धा के क्वालिफिकेशन दौर में दूसरा स्थान हासिल किया। भारतीय टीम को 835.3 अंक हासिल हुए। इस सूची में शीर्ष-5 टीमों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। पहले स्थान पर दक्षिण कोरिया ने 836.7 अंकों के साथ कब्जा जमाया। मंगोलिया की टीम 832.1 अंकों के साथ तीसरे और चीन 831.1 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही। 829.8 अंकों के साथ ताइवान को पांचवां स्थान हासिल हुआ। अपूर्वी ने क्वालिफिकेशन में कुल 415.3 अंक हासिल किए। वहीं रवि ने 420.0 अंक अपने नाम किए। दोनों ने कुल 835.3 अंक हासिल कर फाइनल में कदम रखा है। शूटिंग में ही 10 मी. एयर पिस्टल की मिक्स्ड कैटेगिरी में मनु भाकर और अभिषेक वर्मा फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए। भारतीय जोड़ी 759 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रही. शीर्ष पांच जोड़ियों ने मुख्य मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया।

बास्केटबॉल: महिलाओं ने किया निराश

भारतीय महिला टीम अपने दूसरे मुकाबले में भी जीत दर्ज करने में नाकाम साबित हुई। चीनी ताइपे ने उसे एकतरफा साबित हुए मुकाबले में 84-61 से मात दी. इससे पहले महिला टीम को अपने पहले मुकाबले में कजाखस्तान के हाथों 79-61 के अंतर से मात खाने पर मजबूर होना पड़ा था।

वुशू: चूक गए नामदेव

अंजुल नामदेव पुरुषों की चांगक्वान स्पर्धा के पदक से चूक गए। इस स्पर्धा में अंजुल को पांचवां स्थान हासिल हुआ और इस कारण वह कांस्य पदक से दो कदम दूर रह गए। भारतीय खिलाड़ी अंजुल को कुल 9.66 अंक हासिल हुए। इसके अलावा एक अन्य भारतीय खिलाड़ी सूरज सिंह को 10वां स्थान हासिल हुआ। उन्हें 9.51 अंक मिले. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीन के खिलाड़ी सुन पेयुआन को मिला। उन्होंने 9.75 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल कर सोने पर कब्जा जमाया। इंडोनेशिया के एडगर हेवियर मार्वेलो ने 9.72 अंकों के साथ रजत और ताइवान के साई सेमिन ने 9.70 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया।

बता दें कि इस खेल महाकुंभ में हिस्सा ले रहे 45 देशों के खिलाड़ी पदकों के लिए जद्दोजहद करेंगे। भारत रविवार को शूटिंग, बैडमिंटन और कबड्डी, तैराकी सहित कई स्पर्धाओं में शिरकत करेगा। पहले ही दिन भारतीयों का बहुत ही व्यस्त कार्यक्रम है क्योंकि ज्यादातर स्पर्धाओं में प्रारंभिक दौर के मुकाबले होंगे।

अहम मैचों में भारतीय महिला हॉकी का मैच, शूटिंग में 10 मी. रायफल और पिस्टल शूटर्स, कुश्ती में सुशील कुमार और बजरंग पूनिया तथा बैडमिंटन में किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणॉय अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। भारतीय पुरुष टीम का पहला मुकाबला मालदीप के साथ साथ होगा। महिला हॉकी टीम मेजबान इंडोनेशिया के खिलाफ खलेगी, तो सुशील कुमार और बजरंग पूनिया के मैच दोपहर में खेले जाएंगे।

बता दें कि भारत के 572 खिलाड़ी 36 खेलों में अपना भाग्य आजमाने जा रहे हैं. इन खिलाड़ियों में 312 पुरुष और 260 महिला खिलाड़ी हैं। इसके अलावा भारतीय दल में कोच, स्पोर्ट स्टॉफ और अधिकारियों को मिलाकर 232 लोग हैं। राष्ट्रकुल खेलों में पदकों की झड़ी लगाने के बाद भारतीय दल के सामने बड़ी चुनौती है। भारतीय दल के सामने बड़ी चुनौती यह है कि क्या खिलाड़ी भारत के साल 2010 के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 13 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।