एमआई के कप्तान रोहित शर्मा
LSG को हराने में महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले Aakash Madhwal को लेकर Rohit ने दिए बड़े संकेत
कल के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 81 रन के बड़े मार्जिन से हरा दिया। इस मुकाबले में मुंबई की तरफ से हीरो रहे 29 साल के तेज गेंदबाज उत्तराखंड के आकाश मधवाल, जिन्होंने 3.3 ओर फेंक कर सिर्फ 5 रन दिए और साथ ही साथ 5 विकेट भी चटकाए।