200 Crore Money Laundering Case
जैकलीन फर्नांडिस के लिए सुकेश ने श्रीलंका और बहरीन मे खरीदा बंगला, जुहू में भी कर दी थी एडवांस पेमेंट?
जैकलीन फर्नांडिस मनी लॉन्डरिंग मामले में फंसी हुई है। ये तो पहले ही सामने आ चूका है कि जैकलीन ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से कई महंगे तोहफे लिए है। लेकिन अब ईडी की चार्जशीट के मुताबिक सुकेश ने जैकलीन के लिए श्रीलंका में एक घर खरीदा था और इसके अलावा मुंबई के जुहू में एक आलीशान बंगले के लिए एडवांस पेमेंट भी कर दी थी।