BREAKING NEWS
5 Vehicles
रेवाड़ी : गुरूवार को बावल व कसौला थाना पुलिस ने ऑवर लोड भार लेकर चल रहे 5 वाहनो को जब्त कर चालको के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बावल थाना पुलिस ने गत दिवस दो ट्रकों में क्षमता से अधिक भार लेकर चल रहे पलवल जिला निवासी रफीक व यूपी निवासी सरजन को एनएच-8 पर स्थित ओढी कट के नजदीक से गिरफ्तार किया है। इसी दौरान बावल थाना पुलिस ने एनएच-8 पर ही सांझरपुर कट के नजदीक बजरी से भरे हुए एक ऑवर लोड ट्रक को जब्त किया है। पुलिस को देखते ही उक्त ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।