BREAKING NEWS
Aakash Chopra
आईपीएल सीजन-16 अब अंतिम दौर में हैं, मगर अब तक पता नहीं लग पाया है कि वो कौन सी चार टीमें है, जोकि अपना जगह प्लेऑफ में बना पाएगी। हर एक मुकाबला महत्वपूर्ण साबित होता दिखाई दे रहा हैं। हर मुकाबले के बाद अंक तालिका में फेरबदल देखने को मिल रहा हैं।
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उनके फॉर्म को लेकर बड़े-बड़े दिग्गज क्रिकेटर भी आमने सामने हो चुके हैं। वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा के बीच जुबानी जंग सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। जिस के मुख्य कारण केवल राहुल ही हैं।
भारतीय टीम के दो पूर्व खिलाड़ी अब जुबानी जंग में आमने-सामने हो गए हैं। इस जुबानी जंग का कारण और कोई नहीं बल्कि भारतीय ओपनर केएल राहुल हैं, जोकि पिछले साल से ही क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, और उस वजह से भारत को एक अच्छी ओपनिंग साझेदारी नहीं मिल पा रहा हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ट्विटर हैंडल से बॉर्डर गावस्कर सीरीज का एक वीडियो पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो 2020-21 सीरीज का है, जब भारतीय टीम 36 रन पर ऑलऑउट होगयी थी। इस से साफ़ पता चल रहा है की ऑस्ट्रेलिया भारत का मज़ाक उड़ाना चाह रहा था। हालाँकि यह दांव उन्हें उल्टा ही पड़ गया, जिसपर भारतीय फैंस ने किकेट ऑस्ट्रेलिया को ही ट्रोल कर दिया है।
भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल इन दिनों बिल्कुल भी फॉर्म में नहीं है,मगर फिर भी उन्हें टीम में लगातार मौके मिल रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए कुछ खास नहीं किया है, चाहे वो क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो।