Alia Bhatt Dialogues In Brahmastra
ब्रह्मास्त्र में हर बार क्यों रणबीर का नाम दोहराती नजर आई आलिया..? रणबीर-आलिया संग अयान ने भी बताई वजह
कुछ लोगों को फिल्म पसंद आई है तो वो इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी है जो फिल्म पर मीम्स बना कर लोगों को हंसाने में लगे है। सोशल मीडिया पर एक मिमिक्री आर्टिस्ट ने आलिया के कैरेक्टर पर मजाक बनाते हुए वीडियो शेयकर किया था। वहीं, अब आलिया-रणबीर और अयान ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।