BREAKING NEWS
Arrests
पुलिस उपाधीक्षक खगेन्द्र बहादुर खाड़का ने गजूरी थाना इलाके में कहा कि पुलिस ने लामा के पास से आठ बोरियों में भरा करीब 220 किलोग्राम भांग का चूरा, पांच पॉलीथीनों में पैक पांच किलो मारिजुआना और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस विशेष अभियान के तहत गुरुवार दोपहर तक पूरे देशभर से कुल 2,037 ड्राइवरों की गिरफ्तारी हुई। इस अभियान का समापन पांच अगस्त को होगा।
NULL