BREAKING NEWS
Asia Cup Final
दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और पहले 9 ओवर तक पाकिस्तान के गेंदबाज़ो ने इस फैसले को सही भी साबित किया। श्रीलंका का एक समय स्कोर 9 ओवर में 58 रन पर पांच विकेट था और ऐसा लग रहा था की श्रीलंका की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगी।
राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता का सामना कर रहे श्रीलंका के लिये क्रिकेट के मैदान पर उसके 11 खिलाड़ी नायक बनकर उभरे जिन्होंने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर रविवार को छठी बार एशिया कप जीता और देशवासियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी ।
श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हरा दिया।
एशिया कप में श्रीलंका का फ्रॉम शानदार रहा है। लीग स्टेज में अफ़ग़ानिस्तान से हरने के बाद श्रीलंका एक भी मैच नहीं हारी है। दासुन शनाका की अगुआई में श्रीलंका के बल्लेबाज और गेंदबाज़ दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया है। बल्लेबाज़ी में सलामी बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस और पाथुम निशंका ने बढ़िया शुरुआत दिलाई है वहीँ मिडिल आर्डर में कप्तान शनाका के साथ भानुका राजपक्षे ने अच्छी बल्लेबाज़ी की है।