BREAKING NEWS
Bb 16 Upcoming Episode
छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों खूब लाइमलाइट बटोर रहा हैं। बिग बॉस के इस नए सीजन में दर्शकों को खूब मसाला मिल रहा हैं। शो में आए दिन कोई न कोई नयी कंट्रोवर्सी होती ही रहती हैं। बिग बॉस का घर ऐसा घर जहां पल भर में दोस्ती तो पल भर में दुश्मनी देखने को मिल जाती हैं। आए दिन रिश्तें बनते हैं और आए दिन रिश्तें टूटते हुए भी नजर आते हैं।