BREAKING NEWS
Bigg Boss Captaincy Task
छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में आए दिन कोई न कोई नए ट्विस्ट और टर्न्स आते ही रहते हैं। शो अब अपने बीच पड़ाव और फिनाले के करीब जाते हुए दिखाई दे रहा हैं। ऐसे में शो में मौजूद कंटेस्टेंट फिनाले की रेस में जाने लिए हर मुमकिन कोशिस करने में लगे हुए हैं। लेकिन शो के मेकर्स भी कंटेस्टेंट की राहो में कम मुश्किल खड़े नहीं करते हैं। ऐसे में अब एक और मुश्किल खड़ी होते हुए दिखाई दे रही हैं।
छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों खूब लाइमलाइट बटोर रहा हैं। बिग बॉस के इस नए सीजन में दर्शकों को खूब मसाला मिल रहा हैं। शो में आए दिन कोई न कोई नयी कंट्रोवर्सी होती ही रहती हैं। बिग बॉस का घर ऐसा घर जहां पल भर में दोस्ती तो पल भर में दुश्मनी देखने को मिल जाती हैं। आए दिन रिश्तें बनते हैं और आए दिन रिश्तें टूटते हुए भी नजर आते हैं।