BREAKING NEWS
Birla
धारुहेडा: गत शाम आई वर्षा से बाबा झेरिया रोड पर पानी भर जाने से लोगो में भारी रोष पनप रहा है। उक्त जानकारी बाबा झेरिया रोड पर बनी दुकानो के प्रधान प्रेम सिंह ठाकुर ने देते हुये बताया कि बडी बिड़म्बना है कि वर्तमान हुडडा सरकार जान कर भी अन जान बना हुआ है । तथा बारिश ने कई सालो से रोड में बडे बडे गढा बना लिया है । जब -जब बारिश होती है रोड झोड़ का रूप में तबदील हो जाता है । जैसा कि कल बे मोसमी बारिश से रोडो में बना गढो में पानी भर गया है । जिस का जिता जगता उधाहरण आप के सामने है ।