Bolywood Latest News In Hindi
Shailesh Lodha ने Taarak Mehta के मेकर्स के खिलाफ दर्ज किया शिकायत, प्रोडक्शन हाउस पर किया केस
छोटे परदे का सबसे चहीता और एंटरटेनिंग शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लम्बे समय से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा हैं। शो के सारे ही कास्ट दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। हालांकि अब तारक मेहता के कई दिलचस्प स्टार कास्ट ने अब इस शो को हमेशा के लिए अलविदा कह गए हैं। इन्ही कास्ट की लिस्ट में एक नाम शो में तारक मेहता का रोल निभाने वाले शैलेश लोढ़ा भी हैं।