BREAKING NEWS
Champat Rai
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत और एक प्रमुख हिंदू संत ने अयोध्या में अतिरिक्त जमीन खरीदने को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को राम मंदिर निर्माण में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कहा। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चार दिवसीय अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक संघ की बैठक चित्रकूट में शुरू हुई। पदाधिकारी, सदस्य व क्षेत्र प्रचारक वर्चुअली जुड़ रहे हैं। इस मंथन में कोरोना काल में सेवा और देश के मौजूदा हालातों पर चर्चा होनी है।
आम आदमी पार्टी ने अयोध्या नगर कोतवाली में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय व अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित नौ लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
श्री राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय बंसल के खिलाफ फेसबुक पर अपमानजनक बातें लिखने के मामले में उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक महिला सहित तीन लोगों के विरुद्द मामला दर्ज किया गया है।
राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने कहा कि सभी लेनदेन बैंक टू बैंक हुए हैं और टैक्स में कोई चोरी नहीं की गई है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि आरोप लगाने वालों ने आरोप से पहले ट्रस्ट के पदाधिकारियों से तथ्यों की जानकारी नहीं ली।