BREAKING NEWS
Commonwealth Games
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की जहाँ पर प्रधानमंत्री जी ने भारतीय टीम की तेज़ गेंदबाज़ रेणुका ठाकुर की खूब तारीफ की और कहा की रेणुका की स्विंग का तोड़ अभी भी किसी के पास नहीं है।
भारतीय खिलाड़ियों ने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किये जाने पर खुशी और आभार व्यक्त किया जिसमें निकहत जरीन ने उन्हें मुक्केबाजी ‘ग्लव्ज’ और स्प्रिंटर हिमा दास ने पारपंरिक असमी गमछा उपहार में दिया।
इंग्लैंड में सम्पन्न हुई कामनवैल्थ गेम्स में भारत इस बार पदक तालिका में चौथे स्थान पर आया है।
हर मामले में भारतीय खिलाड़ियों ने खुद को बेहतर ही साबित किया। इसी के दम पर इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने 22 गोल्ड समेत कुल 61 मेडल जीते। इसमें 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे, इनके साथ मेडल टैली में भारत चौथे नंबर पर मौजूद रहा।
PM मोदी आजकल ट्वीट के जरिए खिलाडियों को खूब प्रोत्साहित कर रहे है। कल भी PM मोदी द्वारा पूजा को उनके निराश होने पर प्रोत्साहित किया गया था। ऐसे ही बता दें PM नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय महिला क्रिेकेट टीम को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी है।