निजामपुर: केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए आज मंडल अध्यक्ष नरेंद्र यादव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सैंटर हस्नपुर में एक बैठक की गई। इस अवसर पर मंडल महामंत्री पूर्व सुबेदार जगराम, मंडल प्रभारी बेगराज सैनी, पालक पूर्णचंद गोठड़ी, विसतारक कर्मबीर गुर्जर, पूर्व किसान मोर्चा के अध्यक्ष अमरसिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल यादव, संतलाल यादव, राजाराम मौखूता, सुरेश बदोपुर, नारायण सिंह हमीदपुर, पूर्व सुबेदार महिपाल, दलीप सिंह, राजपाल, निहाल सिंह, सुरतसिंह, सुभाष शर्मा, सुमेरसिंह, पूर्व सुबेदार नानसिंह, कैलाश शर्मा, अभयसिंह, रोहतास नंबरदार व डॉ. रविंद्र कुमार हस्नपुर के साथ पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।