BREAKING NEWS
Dharuheeda
रेवाड़ी: बीती शाम धारूहेडा थाना पुलिस ने शराब पीकर आम रास्ते पर अभद्रता करने तथा अपनी पुत्रवधु के साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मीरपुर निवासी हरिसिंह के रूप मे हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है। वहीं दूसरी और कोसली थाना पुलिस ने रामगढ खेडी निवासी जयसिंह को शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करते हुए गांव रामगढ खेडी से ही गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो मामलो मे मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
धारुहेडा: गत शाम आई वर्षा से बाबा झेरिया रोड पर पानी भर जाने से लोगो में भारी रोष पनप रहा है। उक्त जानकारी बाबा झेरिया रोड पर बनी दुकानो के प्रधान प्रेम सिंह ठाकुर ने देते हुये बताया कि बडी बिड़म्बना है कि वर्तमान हुडडा सरकार जान कर भी अन जान बना हुआ है । तथा बारिश ने कई सालो से रोड में बडे बडे गढा बना लिया है । जब -जब बारिश होती है रोड झोड़ का रूप में तबदील हो जाता है । जैसा कि कल बे मोसमी बारिश से रोडो में बना गढो में पानी भर गया है । जिस का जिता जगता उधाहरण आप के सामने है ।
धारुहेडा : शहर के युवा गलत प्रवृत्तियों की ओर अग्रसर हो रहे है। वर्तमान मे शहर मे अवैध शराब बेचने का धंधा जोरों पर है। यहीं नही सटटा बाजार के सटोरिये भी शहर मे सक्रिय है जिस कारण लोगो का जीना दूभर हो गया है। लेकिन पूरे शहर को पता होने के बावजूद पुलिस प्रशासन अंजान बना हुआ है। हालात तो यहां तक बिगड गए है कि शहर मे सरेआम अवैध शराब परोसी जा रही है और धडल्ले से सटटा लगाया जाता है जिसे लेकर कोई कार्यवाही नही की जाती। लगातार युवा इस लत के कारण बर्बाद हो रहे है और नशे की ओर अग्रसर होकर अपना जीवन समाप्त कर रहे है।
रेवाड़ी : युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर घायल करने की वारदात में शामिल चौथे आरोपी को बीती शाम धारूहेडा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान भटसाना निवासी दीपक पुत्र रामकिशन के रूप में हुई है। हत्या की उक्त वारदात में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
धारूहेडा: शहर के सोहना रोड स्थित पुराने नगरपालिका परिसर जिसे अब दमकल विभाग का कार्यालय बना दिया गया है, वर्तमान मे अवैध वाहनों की पार्किंग का केन्द्र बना हुआ है। कार्यालय के सामने दमकल वाहन खडा रहता है जिसके सामने अवैध वाहनों की लम्बी कतारें लगी रहती है। ये कतारें किसी भी संभावित हादसे को निमंत्रण देती हुई प्रतीत होती है। शहर के लोगो रामकिशन, रोहित, विनोद, राजकुमार, शिवप्रसाद, विश्वास देव, हरिनारायण, मोहन कुमार, सुचित आदि के अनुसार दमकल केन्द्र के सामने अवैध वाहन हमेशा खडे रहते है जिसे लेकर कभी भी कोई कदम नही उठाया जाता।