BREAKING NEWS
Dilip Ghosh
पश्चिम बंगाल में रविवार को ज्यादा हिंसा हुई। हुगली में उनकी शोभा यात्रा के दौरान भाजपा समर्थकों पर पत्थर फेंके गए और आग लगाई गई
बीजेपी द्वारा कोलकाता में पिछले हफ्ते बुलाए गए नबन्ना अभियान के दौरान हुए उपद्रव पर टीएमसी विधायक ने कहा कि वे इस हिंसा को बम फेंककर शांत करा देते।
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बीते दिन बीजेपी ने रैली निकाली थी, जिसपर हमला हुआ था। हमले में पुलिस अधिकारी को काफी चोट लगी थी और एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया था।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को यह कहते हुए एक और विवाद खड़ा कर दिया कि वह दिन दूर नहीं जब तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को राज्य में भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में संलिप्तता के लिए ‘‘सार्वजनिक रूप से पीटा’’ जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने यह कहकर विवाद खड़ा दिया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता सौगत रॉय अपने उस बयान के लिए ‘‘जूतों से पीटे जाएंगे’’ जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी के आलोचकों के बारे में कुछ कहा था।