BREAKING NEWS
Dredging
जाटूसाना: दुकान संचालक से एक लाख रूपए की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को बीती रात सीआइए रेवाडी पुलिस ने अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बडा तालाब रेवाडी निवासी राहूल सैनी के रूप मे हुई है। जानकारी अनुसार बीती रात सीआइए पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी कालाका रोड पर अवैध हथियार सहित खडा है। सूचना अनुसार तैयारी शुदा पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई और उक्त आरोपी को मौके पर ही काबू कर लिया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।