BREAKING NEWS
England Cricket
भारत इस सीरीज से पहले नंबर दो पर काबिज़ इंग्लैंड से सात अंक आगे थी, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से भारतीय टीम इंग्लैंड से आठ अंक आगे होगयी है। भारत के इस समय रेटिंग पॉइंट 268 है। वहीँ दूसरे नंबर पर इंग्लैंड टीम के 261 रेटिंग पॉइंट है।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल समाप्त हुआ। जहाँ इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 85 रन से हराया। इस मैच में इंग्लैंड की जीत के साथ ही दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने एक और रिकॉर्ड बनाया। 40 साल की उम्र में भी अपनी घातक गेंदबाज़ी से लगातार विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन से विकेटों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैग्राथ को पीछे छोड़ दिया है।
बेन स्टोक्स ने 2019 में अपने शानदार खेल के दम पर इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड कप जिताया था। इसके अलावा बेन स्टोक्स टेस्ट मैच में भी अकेले दम पर कई मैच जीता चुके है। लेकिन पिछले कुछ समय से मानसिक दबाव के कारण क्रिकेट से दूर रहे है और हाल ही मैच वर्क लोड के कारण बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया था। हाल ही स्टोक्स ने खुलासा किया है कि उन्होंने कैसे मानसिक तनाव की परेशानियों को दूर किया।
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच ने 62 रन की जीत हासिल की। साउथ अफ्रीका ने पहले पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर 333 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड 46.5 ओवर केवल 271 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। अफ्रीका के तरफ से रस्सी वन डर डुसेन ने शानदार शतक लगाया। वहीं इंग्लैंड की तरफ से जो रुट ने 86 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड को 2019 वर्ल्ड कप जिताने वाले बेन स्टोक्स ने सोमवार को सबको चकित करते हुए वनडे क्रिकेट से संन्यास लेना का फैसला कर लिया है। बेन स्टोक्स मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेलेंगे।