BREAKING NEWS
Farmer Protest
दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में सराय काले खां के पास स्थित नांगली एवं रावता गांव के सैकड़ों किसानों ने आज दिल्ली विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर नांगली गांव के किसानों की जमीन दिल्ली सरकार ओर से अनुचित मुआवजा देकर जबरन अधिग्रहित किए जाने का आरोप लगाते हुए विरोध किया।
किसानों ने रविवार को पंजाब, हरियाणा और देश के कई अन्य हिस्सों में सड़कों और रेल की पटरियों पर धरना दिया। यह धरना केंद्र सरकार की कथित ‘वादाखिलाफी’ के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों का हिस्सा था।
संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानून वापस लेने की घोषणा करने के साथ ही केंद्र सरकार की ओर से किए गए कुछ वादों को अभी भी पूरा नहीं करने पर आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है।
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसान बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे, सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान जो वादे किए वे वादे सरकार पूरे नहीं कर रही है।
कृषि कानूनों के खिलाफ एक साल से जारी किसानों का आंदोलन खत्म होने के बाद यह मार्ग खाली किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, बॉर्डर पर एक लेन को फिर से खोल दिया गया है