BREAKING NEWS
Ganga Vilas
बीते दिनों पीएम मोदी ने गंगा विलास का तोहफा देश को सौंप दिया था। तबसे ही इसकी खुब चर्चा हो रही है। इस बीच ये रिवर क्रूज अपना पहला सफर शुरु कर चुका है। क्रूज वाराणसी से निकलकर 39 यात्रियों के साथ 51 दिनों के सफर करने के लिए निकल चुका है जो डिब्रूगढ़ रुकेगा।
दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज ‘गंगा विलास' की यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है। 13 जनवरी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस क्रूज को हरी झंडी दिखाएंगे।