BREAKING NEWS
Gautam Gulati
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल शो खत्म होने के बाद भी लगातार खबरों में बनी हुई है। इस बार वो अपने क्रश गौतम गुलाटी को लेकर चर्चा में है। आपको याद होगा इस शो के दौरान शहनाज ने बताया था की वो गौतम की कितनी बड़ी फैन है और जब गौतम शो में मेहमान बनकर आये थे तो शहनाज उन्हें देखकर काफी खुश हो गयी थी। लेकिन अब कुछ ऐसा हो गया है जिसकी वजह से गौतम गुलाटी ने शहनाज को अनफॉलो कर दिया।
कुछ दिनों से खबरे आ रही थी की बिग बॉस 8 के विनर रहे गौतम गुलाटी इस बार भी बिग बॉस के घर में दिखाई देंगे। लेकिन गौहर खान, हीना खान और सिद्धार्थ शुक्ला ही बस सीनियर्स के रूप में नज़र आएG
बिग बॉस 13 आये दिन नए - नए ट्विस्ट एंड टर्न लेकर आ रहा है और वीकेंड का वॉर एपिसोड में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर शो के कई पूर्व कन्टेस्टेंटों ने घर के सदस्यों से जाकर मुलाकात की है। इस वीकेंड पर बिग बॉस सीजन - 8 के विनर गौतम गुलाटी घर में एंट्री लेने जा रहे है।