BREAKING NEWS
Global Investors Summit
केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है और इसे अब कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि कोई ताकत विकास और उत्तर प्रदेश के बीच में बाधा नहीं बन सकती।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को तीन दिन के वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन के लिए सजाया जा रहा है। इस सम्मेलन का उद्घाटन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी के युवाओं को रोजगार के लिए अब दुनिया के अन्य देशों के पीछे नहीं भागना होगा और ना भारत के अन्य राज्यों में जाकर नौकरी ढूंढनी होगी।
उत्तर प्रदेश में आगामी 10 से 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। UP को निवेश का वैश्विक हब बनाने की महत्वकांक्षा के साथ उद्योगपति मेहमानों के स्वागत के लिए लखनऊ के वृन्दावन क्षेत्र को सजाया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने फ़रवरी में ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ को मद्देनजर रखते हुए मंडल मुख्यालयों पर रोड शो आयोजित किया है। जानकारी के मुताबिक़, फरवरी माह के दूसरे हफ्ते में प्रस्तावित तीन दिवसीय ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’का आयोजन किया जायेगा।