BREAKING NEWS
Harnaaz Sandhu
मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब USA की आर'बोनी गेब्रियल ने जीत लिया है। इस मौके पर पिछले साल की विजेता भारत की हरनाज संधू ने सबके साथ स्टेज शेयर किया और विनर को ताज पहनाया। फंक्शन में हरनाज काफी इमोशनल हो गईं और उनके आंसू छलक गए।
ग्लैमर इंडस्ट्री में शेप में रहने और टोन्ड फिगर पाने की ही तो सारी जद्दोजहद है। एक्ट्रेस स्क्रीन पर ग्लैमरस दिखने के लिए जिम, योगा, मेडिटेशन, डाइट जैसे स्ट्रिक्ट रूटीन को फॉलो करती हैं।
इस बयान को लेकर हरनाज को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। जिसे देखते हुए अब हरनाज ने एक बार फिर अपने बयान को क्लेयर किया है उनका कहना है कि देश का युवा होने के नाते...मैंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया है... दुनियाभर में जो भी हो रहा है उस पर अपना नजरिया होना बहुत जरुरी है।
मिस यूनिवर्स-2021हरनाज संधू ने समाज से हिजाब सहित विभिन्न मुद्दों पर लड़कियों को निशाना बनाए जाने पर रोक लगाने की अपील की है।संधू ने कहा, ''वे जैसे चाहती हैं उन्हें जीने दें।''
हरनाज का कहना है कि इस खिताब को जीतने के लिए कड़ी मेहनत और कोशिश करनी पड़ती है। बता दें कि लारा दत्ता ने साल 2000 में यह क्राउन जीता था। इसके बाद अब हरनाज संधू ने जीता है।