BREAKING NEWS
Haryana Assembly
हरियाणा विधानसभा में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर दिया गया, जिसमें पंजाब विधानसभा द्वारा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ पर दावा करने संबंधी प्रस्ताव को लेकर चिंता जताई गई।
विधानसभा में प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जबतक हमें हिंदीभाषी क्षेत्र और SYL का पानी नहीं मिलता तबतक चंडीगढ़ हमारा है।
हरियाणा विधानसभा सचिवालय ने 2 दिन पहले राज्य विधानसभा भवन के बाहर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए पंजाब के विधायकों के 1 समूह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का फैसला किया है।
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए खट्टर ने कहा कि उनके यहां संगठन के अंदर भी और बाहर भी, अविश्वास की एक संस्कृति है। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस नेता पीसी चाको के इस्तीफे पर चुटकी भी ली।
हरियाणा विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया और अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने इस पर चर्चा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया है।