BREAKING NEWS
India Vs West Indies
विमेंस टी20 विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है और भारत ने भी अपना आगाज बड़े जबरदस्त अंदाज में किया हैं। 12 फरवरी को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पहले हराया और कल वेस्टइंडीज को। भारतीय टीम अपना पहला दोनों ही मुकाबले को जीत चुकी है और आगे भी चाहेगी कि वो लगातार जीत हासिल कर विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम करें।
भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और स्कोर बोर्ड पर 188 रन बनाए जिसमें श्रेयस अय्यर ने 64 रन की पारी खेली। वहीं ईशान किसन को लम्बे समय बाद प्लेइंग में खेलने का मौका मिला लेकिन वो इसे भुना नहीं पाए और केवल 11 रन बनाकर आउट होगये।
श्रेयस अय्यर (64) और दीपक हुड्डा (38) की आक्रामक बल्लेबाजी के बाद स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने रविवार को यहां वेस्टइंडीज को पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 88 रन से हराकर श्रृंखला 4-1 से अपने नाम कर ली।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल चौथा टी20 मैच खेला गया जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रन से हराया और सीरीज में 3-1 की अजय बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर पांच विकेट खो कर 191 रन बनाए भारत के तरफ से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाये और उसके बाद गेंदबाज़ो ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज को 132 रन पर ऑल कर दिया।
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच कल तीसरा टी20 मैच खेला गया जिसमे भारत ने सूर्यकुमार की बेहतरीन पारी की बदौलत 7 विकेट से मैच को अपने मान किया। इस जीत के साथ ही अब पांच मैच की सीरीज में भारत 2-1 से आगे होगया है। वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में काइल मायर्स की 73 रन की पारी के दम पर 164 रन बनाए।