International Film Festival Of India
IFFI के जूरी हेड ने 'द कश्मीर फाइल्स' को बताया वल्गर तो भड़क उठे अनुपम खेर, बोले- 'भगवान उन्हें अक्ल दें'
'द कश्मीर फाइल्स' एक बार फिर चर्चा में है। IFFI के जूरी हेड नदाव लैपिड ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म की निंदा की, जिसके बाद अनुपम खेर ने पलटवार किया है। उन्होंने इस मूवी में अहम भूमिका निभाई थी। बता दें कि नदाव ने फिल्म को 'वल्गर' और 'प्रोपगैंडा' मूवी बताया था।