BREAKING NEWS
Jantar Mantar
दिल्ली के जंतर-मंतर पर दो दिन से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने सरकार से उनकी शिकायतों का समाधान करने का आश्वासन मिलने के बाद शुक्रवार देर रात अपना धरना समाप्त कर दिया।
भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद, देश के पहलवान खेल मंत्रालय से भारतीय कुश्ती महासंघ को तुरंत भंग किए जाने तथा कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ एक्शन की मांग को लेकर सड़कों पर उतर गए हैं।
जहां एक तरफ पहलवानों को देश की शान माना जाता है, वहीं दूसरी और कुछ पहलवान सिस्टम और सरकार से परेशान होकर धरना प्रदर्शन कर रहे है।
धरने पर बैठे खिलाड़ियों के साथ पदक विजेता तथा भाजपा नेता बबिता फोगाट भी धरने पर आई हैं। बता दें कि, बबिता तीन बार राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता हैं तथा भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान नेता हैं।