BREAKING NEWS
Jatsusana
जाटूसाना: क्षेत्र के अतंर्गत आने वाले कैनाल वैली पब्लिक स्कूल बेरली खुर्द के छात्रों ने राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अपना परचत लहराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य बिजेन्द्र यादव ने बताया कि अंश पुत्र नरेश कुमार, ओजस्वी पुत्र अरविंद कुमार ने प्रथम स्थान, विकास पुत्र मनोज कुमार एवं दीक्षा पुत्री सुरेश यादव ने द्वितीय स्थान, दीपेन्द्र पुत्र मदनमोहन बेरलीकंला ने तृतीय स्थान पाकर स्वर्ण, कांस्य, रजत पदक प्राप्त कर अपने स्कूल एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।
जाटूसाना: क्षेत्र के निकटवर्ती गाँव लूला अहीर में स्थित महिला रीजनल सैंटर की छात्राओ ने शुक्रवार प्रात: स्टाफ की आपसी रजिंश एवं नियमित स्टाफ की मांग को लेकर रीजनल संैटर पर ताला जड़ कर गेट के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी। छात्राओं ने आज होने वाली परीक्षा का भी बहिष्कार कर दिया हैं। सूचना पाकर मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। गांव लूला अहीर में रीजनल सैंटर की छात्राओं द्वारा परीक्षा का बहिष्कार करने एवं गेट पर ताला लगाने की सूचना पाकर मौके पर गांव के लोग भी पहुंच गए तथा गेट पर ताला लगाए बैठी छात्राओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह इस बात पर अड़ गई कि इस रीजनल सैंटर में कार्यरत प्रवक्ता डॉ. अनिल यादव को ही इस सैंटर का इंचार्ज बनाया जाए। सूचना पाकर पर नाहड़ चौकी पुलिस एवं कोसली थाना से महिला पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मैन गेट पर ताला जडे बैठी छात्राओं को मनाने का प्रयास किया लेकिन छात्राए अपनी बात पर अड़ी रही।
जाटूसाना,रेवाड़ी/ बिरेन्द्र पठानिया,शशि सैनी (पंजाब केसरी): पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज आए वरना भारतीय सैनिक 1971 के युद्ध की तरह पाकिस्तान के दो के बजाय चार टुकड़े कर देगें। उक्त कथन ग्रामीण उत्थान-भारत निर्माण के संयोजक डॉ.टीसी राव ने व्यक्त किये। वे वीरवार को शिवा सीनियर सैकेडरी स्कूल डहीना में पूर्व सैनिको द्वारा आयोजित सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कश्मीरी छात्रों द्वारा सैनिको पर किये जा रहे पथराव करने वाले लोगों को सैनिको का मनोबल नहीं गिरना चाहिए। सैनिक देश के रक्षक होते हैं तथा ये भारत माता के वीर सपूत देश की रक्षा करते हुए शहीद हो जाते है।
जाटूसाना: मंगलवार 9 मई को धारूहेडा सोहना रोड पर कंपनी कर्मचारी से नकदी व एटीएम कार्ड छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को बीती रात सीआएइ धारूहेडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से छीनी हुई नकदी व एटीएम कार्ड बरामद कर लिया है। आरोपी की पहचान शीतला कॉलोनी गुरूग्राम निवासी सुन्दर के रूप मे हुई है। जानकारी देते हुए जांचकर्ता प्रधान सिपाही प्रदीप कुमार ने बताया कि बिहार निवासी बालंकि मंडल पैसे निकलवाने के लिए धारूहेडा सोहना रोड पर स्थित युनियन बैक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया था। उक्त आरोपी पहले से ही एटीएम के नहदीक खडा हुआ था। बालंकि मंडल जैसे ही एटीएम से दस हजार रूपए निकाल कर बाहर आया तो आरोपी नकदी और एटीएम कार्ड छीन कर फरार हो गया।
जाटूसाना: गत मंगलवार हनुमान मन्दिर मे माथा टेकने आई करनावास निवासी महिला के गले से सोने की चैन झपटने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार करनावास निवासी एक महिला अपनी पुत्रवधु को साथ लेकर मंगलवार को माथा टेकने हनुमान मन्दिर आई थी। इसी दौरान मन्दिर के बाहर खडी एक महिला पीडि़त महिला के गले से सौने की झपट ली और दूसरी महिला को दे दी।