हाल ही में नीतू कपूर हवाई अड्डे पर स्पाट की गई। नीतू लंदन के लिए रवाना हो रही थी। वहां मौजू पैपराजी ने नीतू से पूछा कि, ''मैम आप लंदन जा रही हैं बहू से मिलने?'' तो इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, 'नहीं, मेरी बेटी वहां है।' इसके बाद जब पैपराजी ने दोबारा उनसे पूछा कि, तो क्या आप बहूरानी से नहीं मिलेंगी? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, वो लंदन में शूटिंग पर गई हुई हैं।